बिग बॉस हल्ला बोल : क्या अब राहुल महाजन, करिश्मा तन्ना के प्यार में हैं ?
रियेलिटी शो बिग बॉस विवादों का घर है. हाल ही में एजाज खान ने अली कुली मिर्जा पर हमला बोल दिया था. बिग बॉस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एजाज खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब एक और बात सामने आ रही है कि शो में वाईल्ड कार्ड से इंट्री करनेवाले प्रतिभागी राहुल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 2:01 PM
रियेलिटी शो बिग बॉस विवादों का घर है. हाल ही में एजाज खान ने अली कुली मिर्जा पर हमला बोल दिया था. बिग बॉस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एजाज खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब एक और बात सामने आ रही है कि शो में वाईल्ड कार्ड से इंट्री करनेवाले प्रतिभागी राहुल महाजन शो की ही एक और प्रतिभागी करिश्मा तन्ना के करीबआने की कोशिश कर रहे हैं.