जानिये उपेन के बारे में क्या कहा करिश्मा तन्ना ने…
रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ के प्रतिभागी उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना के बीच नजदीकियों को लेकर काफी चर्चाएं हा रही है. दोनों के करीब आने से दर्शकों के साथ-साथ घरवाले भी हैरान हैं. वहीं इस बारे में करिश्मा का कहना है कि दोनों को ‘प्रेमी युगल’ कहना जल्दबाजी होगी.... करिश्मा बिग बॉस में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 3:09 PM
रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ के प्रतिभागी उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना के बीच नजदीकियों को लेकर काफी चर्चाएं हा रही है. दोनों के करीब आने से दर्शकों के साथ-साथ घरवाले भी हैरान हैं. वहीं इस बारे में करिश्मा का कहना है कि दोनों को ‘प्रेमी युगल’ कहना जल्दबाजी होगी.
करिश्मा बिग बॉस में पहले से ही हैं. उपेन पहले घर से एलिमिनेट हो गये थे. कुछ ही दिनों पहले उपेन अतिथि के रूप मेंदोबारा घर में इंट्री कर चुके हैं. वहीं शो के एक और प्रतिभागी प्रीतम सिंह के जन्मदिन पर रेड एफएम की आरजे मलिश्का, प्रीतम की पत्नी और दो प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी.