रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ का खिताब गौतम गुलाटी की झोली में आया. वे शुरू से ही एक प्रबल दावेदार के तौर पर नजर आ रहे थे. विजेता के रूप में उन्हें 50 लाख रुपये और एक कार ईनाम में मिली. जबकि फर्स्ट रनर अप करिश्मा तन्ना रहीं. गौतम गुलाटी ने बिगबॉस के घर में 132 दिन बिताए और अपने चार प्रतिद्वंद्वियों को हराया. गौतम ने बिग बॉस में पिछले कुछ दिनों से चलती आ रही परंपरा को तोड़ा. जी हां लंबे समय से इस शो की विजेता फीमेल ही बन रही थी. आप भी जानिये आज तक बिग बॉस विजेताओं को…
संबंधित खबर
और खबरें