”बिग बॉस” के बाद अब ”नच बलिए” में एकदूसरे का हाथ थामेंगे करिश्‍मा-उपेन

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ से खासा सुर्खियों में आये अभिनेता उपेन पटेल और अभिनेत्री करिश्‍मा तन्‍ना जल्‍द ही फिर साथ-साथ नजर आयेंगे. दोनों जल्‍द ही ‘नच बलिए’ के सीजन 7 में अपने डांस का हुनर दिखायेंगे. दोनों बिग बॉस में एकदूसरे को डेट करते नजर आये थे. दोनों ने शो को टीआरपी दिलवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 12:40 PM
an image

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ से खासा सुर्खियों में आये अभिनेता उपेन पटेल और अभिनेत्री करिश्‍मा तन्‍ना जल्‍द ही फिर साथ-साथ नजर आयेंगे. दोनों जल्‍द ही ‘नच बलिए’ के सीजन 7 में अपने डांस का हुनर दिखायेंगे. दोनों बिग बॉस में एकदूसरे को डेट करते नजर आये थे. दोनों ने शो को टीआरपी दिलवाई थी.

आपको बता दें कि ‘नच बलिए’ जल्‍द ही शुरू होनेवाला है. वहीं खबरें आ रही थी कि इस साल इस शो की जज अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी हो सकती है. वहीं दर्शकों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी होगी कि वे दोबारा दोनों प्रतिभागियों को एकसाथ देख पायेंगे. वहीं फराह खान भी ‘बिग बॉस’ में दोनों को ‘उपमा’ कहकर बुलाती थी.

उपेन पटेल ’36 चाइना टाउन’, ‘नमस्ते लंदन’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी फिल्मों में सपोर्टिव रोल निभा चुके हैं. वहीं उपेन आखिरी बार तमिल फिल्म ‘आई’ में नज़र आए थे. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. अब वे छोटे पर्दे पर डांस करते दिखाई देंगे.

वहीं करिश्मा इससे पहले टीवी सीरीयल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘कॉमेडी सर्कस महासंग्राम’ और ‘बाल वीर’ में काम कर चुकी हैं. करिश्मा बॉलीवुड फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में अहम भूमिका में थी. जल्‍द ही वे सनी लियोन की आगामी फिल्म ‘टीना और लोलो’ में नज़र आयेंगी.

दोनों की जोड़ी फिर एकबार छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. हाल ही में दोनों ने एकसाथ अपनी तस्‍वीरें शेयर की थी. ‘बिग बॉस’ के घर में ही उपेन ने करिश्‍मा को प्रपोज किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version