सोनम कपूर संग रोमांस करते नजर आएंगे रितिक रोशन , देखें वीडियो

अभिनेत्री सोनम कपूर अब रितिक रोशन के साथ रोमांस करते नजर आएंगी. दरअसल 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म आशिकी का लोकप्रिय गाना "धीरे-धीरे से मेरे जिन्दगी में आना " को फिर से रिक्रियेट कर म्यूजिक एलबम बनाया जा रहा हैं जिसमे राहुल राय और अनु अग्रवाल का किरदार रितीक और सोनम निभाएंगे.... गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 2:49 AM
an image

अभिनेत्री सोनम कपूर अब रितिक रोशन के साथ रोमांस करते नजर आएंगी. दरअसल 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म आशिकी का लोकप्रिय गाना "धीरे-धीरे से मेरे जिन्दगी में आना " को फिर से रिक्रियेट कर म्यूजिक एलबम बनाया जा रहा हैं जिसमे राहुल राय और अनु अग्रवाल का किरदार रितीक और सोनम निभाएंगे.

गौरतलब है कि आशिकी का यह गाना गुलशन कुमार के पसंदीदा गानों में से एक था. गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार के अनुसार इस म्यूजिक एलबम से वो अपने पिता गुलशन कुमार को श्रद्धांजलि देना चाहते है.

इससे पहले सोनम और रितिक एक मोबाइल फोन के एड में भी नजर आये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version