Home Entertainment कोमा से बाहर आये ”चिडियाघर” के मेंढक प्रसाद

कोमा से बाहर आये ”चिडियाघर” के मेंढक प्रसाद

0
कोमा से बाहर आये ”चिडियाघर” के मेंढक प्रसाद

मुंबई : छोटे पर्दे के कॉमेडी शो ‘चिडियाघर’ में गधा प्रसाद के छोटे भाई मेंढक प्रसाद (मनीष विश्‍वकर्मा) कोमा से बाहर आ गये हैं. वे अब खतरे से बाहर हैं. उन्‍होंने अपने घरवालों के साथ अपना बर्थडे भी सेलीब्रेट किया.

मनीष विश्वकर्मा का बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के समय वह बाइक से शूटिंग पर जा रहे थे. हालांकि मनीष हेल्मेट पहने हुए थे लेकिन तभी एक कार ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि उन्हें काफी चोटें आई थी.

एक्‍सीडेंट के बाद मनीष को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद वे कोमा में चले गये थे. दर्शकों के लिए यह खुशखबरी है कि उनके चहेते मेढक प्रसाद दोबारा उनका मनोरंजन करते टीवी स्‍क्रीन पर नजर आयेंगे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version