अर्शी खान ने कहा, लग रहा है मैं तालिबानी स्टेट में रह रही हूं
मुंबई : मॉडल अर्शी खान ने मांस पर प्रतिबंध लगाने को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मैं इस बात निंदा करती हूं. ऐसा लग रहा है कि हम तालिबान स्टेट की तरह बनते जा रहे हैं. आपको बता दें कि इनदिनों अर्शी खान काफी चर्चे में हैं. पिछले दिनों पाकिस्तानी टी-20 टीम के कप्तान […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 2:27 PM
मुंबई : मॉडल अर्शी खान ने मांस पर प्रतिबंध लगाने को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मैं इस बात निंदा करती हूं. ऐसा लग रहा है कि हम तालिबान स्टेट की तरह बनते जा रहे हैं. आपको बता दें कि इनदिनों अर्शी खान काफी चर्चे में हैं. पिछले दिनों पाकिस्तानी टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ अपने संबंधो को अर्शी खान ने जगजाहिर किया और खूब सुर्खियां बटोरी.
अर्शी ने पिछले दिनों एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ अपने प्रेम संबंध होने की बात की है. आपको बता दें कि मॉडल अर्शी खान और अफरीदी के बीच प्यार की खबरें पहले ही मीडिया में आ चुकी हैं. इस चर्चा के बाद अर्शी के ट्वीट ने खलबली मचा दी है.
इससे पहले अफरीदी और अर्शी की एक व्हाट्सएप चैट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. इस पर सफाई देते हुए अर्शी ने ट्वीट किया था कि शाहिद उनके मात्र दोस्त हैं और कुछ नहीं. अब 8 सितंबर को ट्विट करके अर्शी ने भारतीय मीडिया पर निशाना साधा और कहा कि वो शाहिद अफरीदी के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी हैं और इसके लिए उन्हें भारतीय मीडिया से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.