जानें कैसे दिखता है ”बिग बॉस 9” का घर, देखें वीडियो

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ 11 अक्‍टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. इस सीजन को भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान होस्‍ट करनेवाले हैं. दर्शक भी बड़ी बेसब्री से इस शो का इंतजार कर रहे हैं. शो के प्रतिभागियों के नाम फिलहाल उजागर नहीं किया गया है लेकिन कई नामों की अफवाह है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2015 2:13 PM
an image

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ 11 अक्‍टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. इस सीजन को भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान होस्‍ट करनेवाले हैं. दर्शक भी बड़ी बेसब्री से इस शो का इंतजार कर रहे हैं. शो के प्रतिभागियों के नाम फिलहाल उजागर नहीं किया गया है लेकिन कई नामों की अफवाह है. ‘बिग बॉस’ इसबार ‘डबल ट्रबल’ लेकर आ रहा है. वहीं बिग बॉस का घर का लुक आउट हो चुका है.

‘बिग बॉस’ के प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो में प्रतिभागी जोडियों में नजर आयेंगे. जो एकदूसरे के कामों को बिगाड़ते दिखाई देंगे. वहीं शो के लिए अंकित गेरा, रुपल त्‍यागी, अमन वर्मा और विकास बहल जैसे नाम सामने आ रहा है. शो की थीम को देखकर घर को डेकोरेट किया गया है. घर के कई सामान पेयर्स में नजर आ रहे हैं.

पिछले सीजन को भी सलमान ही होस्‍ट कर रहे थे लेकिन आखिरी समय में उन्‍होंने शो छोड़ दिया था और उनकी जगह शो की मेजबानी फिल्‍मकार फराह खान ने संभाली थी. लेकिन सलमान के शो छोड़ने के बाद शो की टीआरपी लगातार गिरने लगी थी. वहीं बिग बॉस के निर्माता कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहते इसलिये उन्‍होंने इस सीजन के लिए सलमान को मनाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version