”झलक…” विजेता फैजल ”किंग खान” शाहरुख को मानते हैं अपना आदर्श

मुंबई : ‘झलक दिखला जा रीलोडेड’ के विजेता फैजल खान का कहना है कि वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपना आदर्श मानते हैं और वह भी सुपरस्टार की तरह ही अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं. मुंबई के 16 वर्षीय कलाकार ने शमिता शेट्टी, मोहित मलिक और सनाया ईरानी जैसे दिग्गज सितारों को पछाडते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 11:47 AM
an image

मुंबई : ‘झलक दिखला जा रीलोडेड’ के विजेता फैजल खान का कहना है कि वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपना आदर्श मानते हैं और वह भी सुपरस्टार की तरह ही अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं. मुंबई के 16 वर्षीय कलाकार ने शमिता शेट्टी, मोहित मलिक और सनाया ईरानी जैसे दिग्गज सितारों को पछाडते हुए यह खिताब अपने नाम किया.

फैजल को पुरस्कार के रूप में 30 लाख रुपये नकद और एक एसयूवी दी गई. कलर्स के इस कार्यक्रम के विजेता फैजल ने बताया, ‘शाहरुख सर मेरे आदर्श हैं. एक आम लड़के की तरह उन्होंने भी टीवी से अपना कॅरियर शुरु किया था और अब वे बॉलीवुड के बादशाह हैं. उन्होंने यह साबित किया कि एक आम इंसान भी अपनी मेहनत और लगन से सफलता के मकाम को छू सकता है. मैं भी उनके नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं और अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं उनके साथ ‘छैंया छैंया’ और ‘बस इतना सा ख्वाब है’ गीत पर उनके साथ डांस करना पसंद करुंगा.’

रियलिटी टीवी डांस शो ‘डांस इंडिया डांस लिट्ल मास्टर 2′ से शुरुआत करने वाले फैजल ने अपने अभिनय की शुरुआत चर्चित टीवी कार्यक्रम ‘भारत का वीरपुत्र – महाराणा प्रताप’ से की. रियलिटी शो ‘‘झलक दिखला…” में जीत हासिल करना उनके लिए बेहद खास है क्योंकि कार्यक्रम के सात संस्करण के बाद यह पहली बार है जब किसी पेशेवर डांसर ने कार्यक्रम में यह खिताब अपने नाम किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version