BIGG BOSS 9 : कीथ के लिए मंदाना-रोशेल की तकरार, BB पर भड़के सुयश
‘बिग बॉस 9’ में सभी प्रतिभागियों की शानदार इंट्री हो चुकी है. प्रतिभागियों ने दो दिन तो सबके साथ अच्छे से बिताया लेकिन तीसरे दिन घरवालों में अनबन होने लगी. पहले तो खर्राटों की वजह से सबकी नींद उड़ रही थी फिर घरवालों ने यह तोड़ निकाला और सब बारी-बारी से रोटेट करेंगे लेकिन मंदाना […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 10:31 AM
‘बिग बॉस 9’ में सभी प्रतिभागियों की शानदार इंट्री हो चुकी है. प्रतिभागियों ने दो दिन तो सबके साथ अच्छे से बिताया लेकिन तीसरे दिन घरवालों में अनबन होने लगी. पहले तो खर्राटों की वजह से सबकी नींद उड़ रही थी फिर घरवालों ने यह तोड़ निकाला और सब बारी-बारी से रोटेट करेंगे लेकिन मंदाना कहती है कि किसी भी हाल में अपना बेड नहीं छोड सकती. मंदाना के स्वभाव से बाकी घरवाले थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं.
वहीं तीसरे दिन भी फोबिया टास्क जारी रहा जिसके तहत सुयश और रिमी ने किश्वर और अमन की जोड़ी को चुनौती दी जिसके तहत दोनों को मछली के मुंह में रखे माउथ ऑर्गन को बजाना था. दोनों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और पूरा भी किया. इसके बाद रुपल और दिगांगना ने सुयश और रिमी को सुइयों के डर वाला टास्क सौंपा. इसके तहत दोनों को अपने हाथों में बिग बॉस के नाम का परमानेंट टैटू अपने हाथ में गुदवाना था.
दोनों ने टैटू के साइज और फोंट को देखकर इसे गुदवाने से मना कर दिया. सुयश ने बार-बार बिग बॉस से यह रिक्वेस्ट की कि वो साइज बता दें लेकिन बिग बॉस ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद सुयश और रिमी टास्क को छोड़ बाहर आ गये. मंदाना और सुयश में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई और मंदाना रोने लगी तो सुयश उन्हें चुप कराते नजर आये.
इधर मंदाना ने कीथ को कहा कि वो उसके और उसकी गर्लफ्रेंड रोशेल के बीच नहीं आई है. वहीं आज दिखाया जायेगा कि मंदाना और रोशेल के बीच कीथ को लेकर बवाल मच जाता है और रोशेल रात को रोने लगती हैं. वहीं रुपल एक्स-बॉयफ्रेंड से हुए ब्रेकअप के बाद किन हालातों से गुजरी इसका खुलासा करेंगी. वहीं घर को माहौल अब गर्माता नजर आ रहा है अब देखना दिलचस्प होगा कि कीथ क्या करते है एक तरफ उनकी गर्लफ्रेंड रोशेल हैं तो दूसरी तरफ घर में उनकी जोड़ी बनी मंदाना…