6 Years of Stree : एक अजीब विचार से बन गई यूनिवर्स की कहानी, आखिर क्या थी वो बात

राज और डीके की 'स्त्री' ने 6 साल में दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई. उनकी अनोखी सोच और निर्देशन ने इस फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर बना दिया, आखिर क्या था वो छोटा सा आईडिया जिस से बनी ये हिट फिल्म, जानिए इस खास रिपोर्ट में.

By Sahil Sharma | August 31, 2024 10:00 PM
an image

राज और डीके की मेहनत और जुनून

6 Years of Stree : फिल्म निर्माता जोड़ी राज और डीके ने हाल ही में अपनी हिट हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया. यह फिल्म, जिसे 2018 में रिलीज किया गया था, ने अपनी अनोखी कहानी और कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इस सफर के पीछे की कहानी और उसके निर्माण की चुनौतियों को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

कैसे बना एक अजीब विचार एक हिट फिल्म

राज और डीके ने बताया कि 26 अगस्त 2017 को उनकी फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इस असफलता के बाद, जब वे अपने करियर के बारे में सोच रहे थे, तब राज को एक अजीब विचार आया. उन्होंने अपनी बचपन की यादों में से एक विचार को उठाया, जिसमें उनके शहर तिरुपति में दीवारों पर लिखा होता था, ओ स्त्री, कल आना इस अजीब विचार ने उन्हें इन्स्पायर किया, और उन्होंने इस पर बेस्ड एक फिल्म बनाने का सोचा. 

कहानी में किया गया बदलाव

राज और डीके ने इस कहानी को सिर्फ एक कॉमेडी या हॉरर फिल्म नहीं बनाया. उन्होंने इसे जेंडर रिवर्सल की कहानी बना दिया, जिसमें मेल्स को रात में बाहर जाने से डर लगता है, जैसे कि आमतौर पर महिलाएं फील करती हैं. इस अनोखे विचार ने फिल्म को एक नई डायरेक्शन दी और इसे और भी इंपैक्टफुल बना दिया .

कैसे बनी फिल्म के लिये टीम

राज और डीके ने बताया कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट को तीन हफ्तों में तैयार कर लिया. एक छोटे से कॉफीशॉप में सभी क्रू और कलाकारों के साथ मुलाकातें होती थीं, और वहां फिल्म के प्रोडक्शन की योजना बनाई गई. हालांकि, जब फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी, तब बीएमसी ने उस कॉफीशॉप को तोड़ दिया. लेकिन, इस सबके बावजूद, फिल्म की शूटिंग छोटे से कस्बे चंदेरी में शुरू हुई, जहां सभी ने बहुत मजे के साथ काम किया.  

फिल्म की सफलता और नई शुरुआत

स्त्री को सबसे छोटे बजट में बनाया गया था, और यह एक बहुत ही तेजी से बनी फिल्म थी.  राज और डीके ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने में कोई फॉर्मूला नहीं अपनाया और उन्होंने अपनी कहानी के बेस को स्ट्रांग रखा. फिल्म की रिलीज के समय, उन्हें यकीन था कि कुछ खास होने वाला है, और वाकई में, यह फिल्म एक बड़ी सफलता बन गई. 

नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत

स्त्री की सक्सेस के बाद, राज और डीके ने अपने प्रोडक्शन हाउस डी2आर फिल्म्स के तहत कई नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की. उन्होंने द फैमिली मैन, फर्जी, गन्स एंड गुलाब्स जैसी हिट वेब सीरीज और फिल्मों का निर्माण किया. उन्होंने अपने एक्सपीरियंस से सीखा कि फेलियर भी एक नई शुरुआत का मौका देती है, और इसी विचार के साथ उन्होंने अपने करियर को एक नई डायरेक्शन दी.

Also read:स्त्री 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के पीछे छुपे 6 कारण

Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version