Bigg Boss 9: काम्‍या ने किया लाइव चैट, किश्‍वर को चेताया

‘बिग बॉस 9’ से एक और सदस्‍य बाहर हो गया. जी हां वीकेंड के दौरान पुनीत वशिष्‍ठ घर से बाहर हो गये हैं. उन्‍होंने घर में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री की थी. घर में बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी ने इंट्री की और घरवालों को उनकी असलियत के बारे में बताया. उन्‍होंने किश्‍वर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 4:46 PM
feature

‘बिग बॉस 9’ से एक और सदस्‍य बाहर हो गया. जी हां वीकेंड के दौरान पुनीत वशिष्‍ठ घर से बाहर हो गये हैं. उन्‍होंने घर में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री की थी. घर में बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी ने इंट्री की और घरवालों को उनकी असलियत के बारे में बताया. उन्‍होंने किश्‍वर को कहा कि वो अच्‍छा खेल रही है और मंदना को बताया कि वो घर में अकेली नहीं है.

काम्‍या ने किश्‍वर को चेताया

पिछले सीजन के प्रतिभागी काम्‍या पंजाबी ने घर के प्रतिभागियों से लाइव चैट‍ किया. उन्‍होंने सुयश और प्रिंस से कहा कि वो किश्‍वर की बातों को फॉलो न करे और अपने दिमाग से खेले क्‍योंकि यहां सब अपने लिये खेलने आया है. वहीं काम्‍या ने यह भी आगे कहा कि किश्‍वर को अनपढ़ और जहीलों जैसी हरकत नहीं करनी चाहिये. इससे बाहर उनकी इमेज खराब होगी.

‘हेट स्‍टोरी 3’ का प्रमोशन

सलमान की फिल्‍म ‘जय हो’ की कोस्‍टार डेजी शाह और फिल्‍म ‘वीर’ की कोस्‍टार जरीन खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ को प्रमोट करने इस शो में नजर आये. उनके अलावा शो में करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी भी दिखाई दिये. दोनों सलमान के हिट गानों पर डांस करती नजर आई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version