Anupama से लेकर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai तक, इन 7 सीरियल ने लव ट्रायंगल ट्विस्ट से खूब बटोरी सुर्खियां

टीवी सीरियल्स हमेशा से ही लोगों का फेवरेट रहा है. इसके अपकमिंग ट्विस्ट और टर्न सभी को खूब पसंद आते है. चाहे वो प्यार-मोहब्बत हो या फिर लव ट्रायंगल. आइये जानते हैं ऐसे कौन से सीरियल हैं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी है.

By Ashish Lata | February 15, 2024 11:49 AM
an image

टीवी शो भारत में हर किसी के बड़े होने के वर्षों का हिस्सा रहे हैं. डेली सोप अभी भी कई लोगों के लिए मनोरंजन का स्रोत बना हुआ है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर अनुपमा तक, ऐसे कई डेली सोप हैं, जिन्होंने दर्शकों को छोटे पर्दे से बांधे रखा है. लव ट्रायंगल की वजह से कई शो में फैंस को बड़ा ड्रामा देखने को मिला है. आइये जानते हैं कौन-कौन से ऐसे सीरियल्स हैं.

अनुपमा – श्रुति, अनुज, अनु

वैसे अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक भी कुछ खास अलग नजर नहीं आ रहा है. अनुपमा और अनुज कपाड़िया प्यार में हैं, लेकिन अलग हो गए हैं और फिर होती है श्रुति की एंट्री. वह अनुज से प्यार करती है और उससे शादी करने की योजना बना रही है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है – अभीरा, अरमान, रूही

ये रिश्ता क्या कहलाता है के पिछले कुछ सीजन में केवल लव ट्रायंगल पर काम किया गया है. पिछले सीजन में हमने अक्षरा और अभिमन्यु को प्यार में डूबते देखा था, लेकिन तभी आरोही थी जो अभिमन्यु से बेहद प्यार करती थी. लेटेस्ट सीजन में, हम समृद्धि शुक्ला (अभिरा) और शहजादा धामी (अरमान) को एक बंधन में बंधते हुए देखते हैं, लेकिन प्रतीक्षा होनमुखे (रूही) उससे प्यार करती है.

गुम है किसी के प्यार में – ईशान, रीवा, सावी

गुम है किसी के प्यार में में बहुत सारे किरदार शामिल हैं. ईशान और सवी शादीशुदा हैं और जल्द ही प्यार में पड़ जाएंगे, लेकिन ईशान को रीवा से शादी करनी थी, क्योंकि वे एक दूसरे से प्यार करते थे. अब ईशान, सावी और रीवा एक ही घर में रह रहे हैं.

गुम है किसी के प्यार में – विराट, पाखी, साई

ईशान, सावी और रूही से पहले फैन्स को नील भट्ट (विराट चव्हाण), ऐश्वर्या शर्मा (पत्रलेखा) और आयशा सिंह (साई जोशी) के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिला था. शो ने जबरदस्त टीआरपी बटोरी.

कुंडली भाग्य – राजवीर, पालकी, शौर्य

कुंडली भाग्य ने लव ट्रायंगल ट्विस्ट पर काफी काम किया है. राजवीर, पालकी और शौर्य की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है.

इमली – इमली, आदित्य, आर्यन

इमली की कहानी बहुत दिलचस्प तरीके से शुरू हुई. किस्मत के उलटफेर के कारण इमली और आदित्य की शादी हो गई. हालांकि, मालिनी को आदित्य से प्यार था. इसके बाद फहमान खान अभिनीत आर्यन सिंह आए जिन्होंने सुम्बुल तौकीर खान अभिनीत इमली का दिल जीत लिया. लीप के बाद भी इमली (इमली की बेटी), चीनी और अथर्व के बीच एक तरह का लव ट्रायंगल बना हुआ है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी – तुलसी, मिहिर, मंदिरा

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में हमें एक लव ट्रायंगल देखने को मिला. वहां तुलसी विरानी और मिहिर विरानी थे, और जो लोग याद करते हैं, वहाँं डॉ. मंदिरा भी थीं जिनके दिल में उनके लिए आकर्षण थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version