शकीरा के ‘वाका वाका” ने किया जादुई आंकड़ा पार, देखें वीडियो

लंदन : कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा के मशहूर गीत ‘वाका वाका’ ने यू ट्यूब पर एक अरब का जादूई आकड़ा पार कर लिया है. ‘वाका वाका’ 2010 फीफा विश्व कप का अधिकारिक थीम सॉन्ग था. इस गीत के जरीए शकीरा यह मुकाम हासिल करने वाली तीसरी लातीन अमेरिकी कलाकार बन गईं.... शकीरा से पहले ब्रूनो मार्स, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 11:25 AM
an image

लंदन : कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा के मशहूर गीत ‘वाका वाका’ ने यू ट्यूब पर एक अरब का जादूई आकड़ा पार कर लिया है. ‘वाका वाका’ 2010 फीफा विश्व कप का अधिकारिक थीम सॉन्ग था. इस गीत के जरीए शकीरा यह मुकाम हासिल करने वाली तीसरी लातीन अमेरिकी कलाकार बन गईं.

शकीरा से पहले ब्रूनो मार्स, मार्क रॉनसन और एनरिक इग्लेसियस यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. शकीरा ने ट्वीट किया, ‘ वाह.. वाका वाका को एक अरब से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वह गाना और वह वीडियो जिसने मेरी दुनिया बदल दी.’

इस वीडियो की शूटिंग के दौरान 2010 में शकीरा की मुलाकात अपने प्रेमी और मशहूर फुटबॉलर गेरार्द पिक से हुई थी. शकीरा और गेरार्द के दो बच्चे मीलान और साशा हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version