स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा एकबार फिर धमाकेदार इंट्री करते हुए अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का आगाज किया. वे ‘आंखों के सागर’ सॉन्ग गाते हुए मंच पर आये और उनके स्टेज पर आते ही तालियों की गड़गडाहट से मंच गूंज उठा. उन्होंने आते ही कार्यक्रम में ठहाकों का दौर शुरू हो गया. उन्होंने अपने पुराने अंदाज को भी बरकरार रखा और दर्शकों को भी निशाने पर लिया. अगर आप किसी कारण इस शो को देख नहीं पाये तो जानें शो से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें….
1. कपिल ने शो में आने के कुछ देर बाद बीजेपी लीडर नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत किया. उनके आते ही दर्शकों ने उनका भी जोरदार स्वागत किया. कपिल के पिछले शो में भी सिद्धू उनके गेस्ट रह चुके हैं. शो में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर भी नजर आये.
2. इसके बाद कपिल ने अपने सभी कोस्टार्स का परिचय कराया. दर्शकों तब चौंक गये जब सभी कलाकार एक नये कलेवर में नजर आये. कपिल ने एक-एक कर सबका परिचय कराया और साथ ही चुटकी भी ली. सभी कोस्टार्स ने गर्मजोशी के साथ दर्शकों का अभिनंदन किया.
3. इसके बाद शो में कपिल का मजाक उड़ाते हुए अभिनेता शाहरुख खान ने स्टेज पर इंट्री की. उनके आते ही दर्शकों की भीड़ एकबार फिर खुशी से झूम उठी. उन्होंने भी दर्शकों को हंसाया और अपनी फिल्म ‘फैन’ का प्रमोशन किया. सुनील ग्रोवर ने हरियाणवी महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाकर और शाहरुख के फैन ‘गौरव’ बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया.
4. इस शो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कपिल और उनकी पूरी टीम के निशाने पर रहे. उन्होंने केजरीवाल को लेकर कई व्यंग्य कसे और कहा कि केजरीवाल के मफलर से दिल्लीवालों का मौसम का पता चलता है और हर खांसने वाला केजरीवाल नहीं होता.
5. शो में सुमानो शाहरुख के साथ फ्लर्ट करती नजर आई वहीं कपिल ने उसके होठों को और चेहरे को लेकर उसका खूब मजाक उडाया. सुमोना भी शो में कपिल से तूतू-मैंमैं करती नजर आई.
6. शो में ‘बिग बॉस 9’ की प्रतिभागी रह चुकी मॉडल रोशेल राव भी नजर आई. वे एक नर्स के गेटअप में थी वहीं डॉक्टर का किरदार सुनील ग्रोवर ने निभाया. डॉक्टर-नर्स की इस जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया.
7. शो में तब खूब ठहाके लगे जब अली असगर ने एक महिला के किरदार में पहुंचे. वे अनुराग ठाकुर और शाहरुख खान के साथफ्लर्ट करती नजर आई. शाहरुख ने अली असगर का हाथ अपने हाथों में लेकर फिल्म ‘जब तक है जान’ के डॉयलॉग्स भी बोले और उनके गालों पर किस भी किया.
8. दूसरे दिन के एपिसोड में अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘बागी’ के प्रमोशन के लिए इस शो में पहुंचे. दोनें ने साईकिल से शो में इंट्री की.
9. डॉक्टर बने सुनील ग्रोवर ने टाइगर-श्रद्धा के साथ खूब मस्ती की और साथ ही अपने क्लीनिक का एक ऑफर भी पेश किया कि अगर वे अपनी किडनी देते है तो वे उसपर पत्थर भरकर वापस करते हैं. जिसे सुनकर वहां मौजूद दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो गये.
10. वहीं किकू शारदा के गेटअप ने दर्शकों को खूब हंसाया और टाइगर-श्रद्धा और कपिल ने शो में डांस भी किया. शो में श्रद्धा ने फिल्म का एक गाना भी गाया.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में