बोलीं लेडी गागा, तन्हा कर देती है शोहरत

लॉस एंजिलिस : गायिका लेडी गागा का मानना है कि भले ही उनकी जिंदगी चमक दमक और ग्लैमर से भरी हो लेकिन इससे मिली शोहरत इंसान को ‘‘ तन्हा ‘ कर देती है. ईटी ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार ‘पोकर फेस’ जैसे हिट गाने को जन्म देने वाली 30 वर्षीय पॉप स्टार कहती हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 11:16 AM
an image

लॉस एंजिलिस : गायिका लेडी गागा का मानना है कि भले ही उनकी जिंदगी चमक दमक और ग्लैमर से भरी हो लेकिन इससे मिली शोहरत इंसान को ‘‘ तन्हा ‘ कर देती है. ईटी ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार ‘पोकर फेस’ जैसे हिट गाने को जन्म देने वाली 30 वर्षीय पॉप स्टार कहती हैं कि यदि वह गायिका बनकर इतनी प्रसिद्ध नहीं होतीं तो भी वह कुछ न कुछ रचनात्मक ही करती.

गागा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि प्रसिद्धि प्राप्त करने के अलावा कोई और दूसरी चीज है, जिससे व्यक्ति ‘तन्हा’ पड जाता है. यह लगभग असंभव है कि लोग मेरे करियर और मेरे द्वारा की गयी चीजों को देखें और कहें, ‘ओह, वह :शोहरत: नहीं चाहती थी. निश्चित तौर पर वह ख्याति प्राप्त करना चाहती थी.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version