नया नहीं अजय देवगन का “शिव प्रेम “, छाती में गुदवाया था टैटू

मुंबई : अपनी छाती पर शिवजी का टैटू बनाने वाले अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन, कॉमेडी , सीरियस रोल करने में माहिर अजय देवगन की इस फिल्म की ट्रेलर देखने से ऐसा लगता है कि फिल्म मारधाड़ सीन्स से भरपूर होगी.अजय ने ट्वीट कर ट्रेलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 5:57 PM
feature

मुंबई : अपनी छाती पर शिवजी का टैटू बनाने वाले अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन, कॉमेडी , सीरियस रोल करने में माहिर अजय देवगन की इस फिल्म की ट्रेलर देखने से ऐसा लगता है कि फिल्म मारधाड़ सीन्स से भरपूर होगी.अजय ने ट्वीट कर ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी. उन्होनें ट्विटर पर लिखा, ‘ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय.’

अजय देवगन का शिवजी के प्रति दीवानगी नयी नहीं है. उन्होंने अपने छाती पर शिवजी का टैटू काफी पहले ही गुदवाया था.उनकी इस टैटू की तसवीर मीडिया में रिलीज हो चुकी है. जिनमें अजय देवगन शर्टलेस है और उनकी छाती में शिव जी का टैटू बना हुआ है.बता दें कि अजय इस फिल्‍म में भगवान शिव से प्रेरित एक पालक, संरक्षक और विनाशक के किरदार में नजर आयेंगे. इसी फिल्‍म से सायशा सहगल बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. इसी फिल्‍म से पोलैंड की अभिनेत्री एरिका बॉलीवुड में इंट्री करने जा रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version