चेन्नई: अभिनेत्री श्रुति हसन के प्रतिनिधि ने इन खबरों से इनकार किया है कि उनका उनके पिता के पार्टनर गौतमी टडीमल्ला से कोई टकराव है जो उनकी फिल्म ‘सुबास नायडू’ में स्टाइलिस्ट हैं. ऐसी खबर है कि श्रुति (30) इस फिल्म में उनके किरदार के लिए गौतमी द्वारा चुने गए कपड़े से खुश नहीं थीं और अपने कपडे लेकर आयीं. इस फिल्म में अभिनेत्री पहली बार बडे पर्दे पर अपने पिता के साथ दिखेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें