मुंबई: अभिनेत्री कंगना राणावत अभिनीत ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘क्वीन’ का सीक्वेल बन सकता है. खबर है निर्माण कंपनी (फैंटम फिल्मस) 20174 में आयी कॉमेडी हास्य फिल्म का सीक्वेल बनाने की योजना बना रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि ‘क्वीन 2′ पर कुछ हो रहा है जिस पर फैंटम फिल्मस अभी काम कर रहा है. हमने निर्देशक विकास बहल को कहानी का विचार लेकर आने के लिए बता दिया है और पहला संस्करण लिखने में समय लगेगा.
संबंधित खबर
और खबरें