Bigg Boss 10: घर से बेघर हुए स्‍वामी ओमजी, इन वजहों से बटोरी थी सुर्खियां

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 10 में आम आदमी के तौर पर घर में इंट्री पाने वाले बाबा ओमजी घर से बाहर हो गये है. घर में उन्‍होंने खासा चर्चा बटोरी. इस हफ्ते हुए एलिमिनेशन राउंड में ओमजी महाराज, मोनालीसा और नितिभा घर से बेघर के लिए नॉमिनेट हुए थे. लेकिन दर्शकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 10:06 AM
feature

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 10 में आम आदमी के तौर पर घर में इंट्री पाने वाले बाबा ओमजी घर से बाहर हो गये है. घर में उन्‍होंने खासा चर्चा बटोरी. इस हफ्ते हुए एलिमिनेशन राउंड में ओमजी महाराज, मोनालीसा और नितिभा घर से बेघर के लिए नॉमिनेट हुए थे. लेकिन दर्शकों के कम वोट मिलने के कारण स्‍वामी ओमजी बाहर हो गये.

बिग बॉस घर में भी चारों तरफ कैमरे लगे होने के बावजूद नहीं चूके. बीते एक एपिसोड में वे डियो की बोतल चुराते नजर आये थे. इसके अलावा वे घर में मोनालीसा के साथ पूल में डांस करते नजर आये थे. इसके अलावा जब लोपामुद्रा और मोनालीसा पूल पर उतरीं थी तो स्‍वामी जी ने कमेंट किया था- वह क्‍या अदाएं हैं….

इस बात पर अभी भी संस्‍पेंस बरकरार है कि स्‍वामी से घर से बाहर हो गये हैं या फिर उन्‍हें सीक्रेट रूम में रखा गया है. ‘बिग बॉस 10’ शुरू होने से पहले वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें एक न्‍यूज शो के दौरान स्‍वामी ओमजी को एक महिला ज्‍योतिषी ने तमाचा जड़ दिया था. जिसके जवाब में स्‍वामी ओमजी ने भी उस महिला को थप्‍पड़ मार दिया था.

स्‍वामी ओमजी से पहले प्रियंका जग्‍गा और आकांक्षा शर्मा घर से बाहर हो चुके है. तीनों ही प्रतिभागी आम आदमी के तौर पर घर में आये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version