पणजी: जानी मानी अभिनेत्री एवं फिल्मकार रेणुका शहाणे का मानना है कि भारत में कलाकारों द्वारा अपनी राय रखने को महत्व नही दिया जाता और बोलने पर अक्सर उन्हें परेशान किया जाता है.रेणुका ने से कहा, ‘‘ आम तौर पर लोग सोचते हैं कि अभिनेता काफी पैसा कमा रहे हैं और देश के लिए बहुत थोडा कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है. आम लोगों में एक तरह की ईर्ष्या है. इसलिए जब उन्हें किसी अभिनेता के कुछ कहने पर उसे परेशान करने का मौका मिलता है तो वे ऐसा करते हैं.” निर्देशिका ने कहा कि अभिनेता अपना कर भरते हैं. उनके पास हॉलीवुड की सेलिब्रिटिज की तरह ही बोलने का हक है.
संबंधित खबर
और खबरें