Bigg Boss 10: साहिल की वाइल्‍ड कार्ड इंट्री, इस फेमस निर्देशक ने किया WISH

मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10′ में वाइल्ड कार्ड इंट्री के तौर पर हिस्सा लेने जा रहे अभिनेता साहिल आनंद का कहना है कि फिल्मकार करण जौहर ने उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं.... साहिल 2012 में आयी करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ में अभिनेता वरुण धवन के दोस्त की भूमिका निभायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 11:16 AM
an image

मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10′ में वाइल्ड कार्ड इंट्री के तौर पर हिस्सा लेने जा रहे अभिनेता साहिल आनंद का कहना है कि फिल्मकार करण जौहर ने उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं.

साहिल 2012 में आयी करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ में अभिनेता वरुण धवन के दोस्त की भूमिका निभायी थी. फिल्म में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. ‘बिग बॉस’ में साहिल के अलावा एलिना कजान, जैसोन शाह और प्रियंका जग्‍गा की भी वाइल्‍ड कार्ड इंट्री हुई है.

अभिनेता ने कहा, ‘ ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गयी. मैं लगातार काम करता रहा हूं और मैं बहुत खुश हूं. ‘बिग बॉस’ में आने से पहले मैंने करण जौहर को व्यक्तिगत तौर पर एक संदेश भेजा और बताया कि मैं ‘बिग बॉस’ शो में जा रहा हूं, मुझे आपके समर्थन की जरुरत है. उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं.’

साहिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि मुझे पता है कि वे (शो में) कैसे खेल रहे हैं. लेकिन फिर वाइल्ड कार्ड होने के कारण मुझे एक नुकसान भी होगा कि मैं शो में देर से आने के कारण आसान निशाना बनूंगा. मुझे अच्छा लगेगा कि प्रतिभागी मुझे बाहर करने से पहले सच्चाई बोलेंगे.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version