चेन्नई : करीब 20 साल बाद तमिल सिनेमा में वापसी करते हुए हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल ‘वीआईपी2′ में धनुष के साथ दिखेंगी.काजोल सफल रही फिल्म ‘वीआईपी’ के दूसरे भाग का हिस्सा होंगी और फिल्म के सह निर्माता धनुष वुंडरबर फिल्म्स हैं.... निर्माताओं ने एक विज्ञप्ति में बताया कि काजोल धनुष के साथ पहली […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 9:02 PM
चेन्नई : करीब 20 साल बाद तमिल सिनेमा में वापसी करते हुए हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल ‘वीआईपी2′ में धनुष के साथ दिखेंगी.काजोल सफल रही फिल्म ‘वीआईपी’ के दूसरे भाग का हिस्सा होंगी और फिल्म के सह निर्माता धनुष वुंडरबर फिल्म्स हैं.