सुनील ग्रोवर के बाद इन दो कलाकारों ने भी किया कपिल के शो का बायकॉट

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. आस्‍ट्रेलिया से वापस लौटते वक्‍त फ्लाइट में कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी और शो से बाहर निकालने की बात भी कही थी. इसके बाद कपिल ने फेसबुक पर पोस्‍ट कर अपने और सुनील के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 10:34 AM
an image

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. आस्‍ट्रेलिया से वापस लौटते वक्‍त फ्लाइट में कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी और शो से बाहर निकालने की बात भी कही थी. इसके बाद कपिल ने फेसबुक पर पोस्‍ट कर अपने और सुनील के बीच के विवाद को पारिवारिक मामला बताया और लोगों को इसपर ज्‍यादा मजा ने लेने की बात कही. जब इसपर भी बात नहीं बनी तो कपिल ने ट्विटर पर सुनील से माफी मांगी, हालांकि इससे भी बात नहीं बनी और सुनील ने कपिल को करारा जवाब देते हुए उन्‍हें लोगों का सम्‍मान करने की बात कही. अब खबरें है कि सुनील के अलावा चंदन प्रभाकर और अली असगर ने भी शो को बायकॉट कर दिया है.

डीएनए की खबर के मुताबिक पिछले दिनों कपिल को शो की शूटिंग सुनील, चंदन और अली के बिना ही करना पड़ी. बता दें कि चंदन शो में चंदू चायवाले और अली असगर नानी की भूमिका निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. शो से जुड़े एक सूत्र ने डीएनए को बताया,’ सुनील वापस नहीं लौट रहे हैं. चंदन और अली ने भी शो को बायकॉट कर दिया है. कपिल के साथ सिर्फ कीकू शारदा रह गये हैं. वहीं कपिल के करीबी नवजोत सिंह सिद्धू भी शूटिंग में पहुंचे थे. लेकिन ऐसा कब तक चलेगा?’

कपिल को अकेले कीकू शारदा और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ शूटिंग करनी पड़ी. बता दें कि सुनील ग्रोवर शो में डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाते हैं. शो में कपिल और सुनील की नोकझोंक को बेहद पसंद किया जाता है.

यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब कपिल और सुनील के बीच विवाद हुआ हो. सुनील कपिल के कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले पिछले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुत्‍थी का किरदार निभाते थे. लेकिन फिर बीच में कुछ ऐसा हुआ कि सुनील ने कपिल का शो छोड़ अपना नया शो ‘मैड इन इंडिया’ शुरू किया लेकिन यह शो चला नहीं. बाद में सुनील कपिल के साथ जुड़े. लेकिन कलर्स चैनल से अनबन के बाद ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ बंद हुआ. इसके बाद सोनी चैनल पर शुरू हुए नये शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल और सुनील एकसाथ बने रहे. अब फिर दोनों के बीच की अनबन सुर्खियों पर बनी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version