कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में चंदू चायवाले को किरदार निभानेवाले चंदन प्रभाकर की रीयल लाईफ में खुशियों ने दस्तक दी है. यह खुशी उनके किसी दूसरे शो में नजर आने से नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाईफ से जुड़ी है. चंदन प्रभाकर पापा बन गये है. वे एक प्यारी सी बेटी के पिता बन […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 10:24 AM
कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में चंदू चायवाले को किरदार निभानेवाले चंदन प्रभाकर की रीयल लाईफ में खुशियों ने दस्तक दी है. यह खुशी उनके किसी दूसरे शो में नजर आने से नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाईफ से जुड़ी है. चंदन प्रभाकर पापा बन गये है. वे एक प्यारी सी बेटी के पिता बन गये है. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया ट्विटर पर दी है.
चंदन ने साल 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी. दोनों का यह पहला बच्चा है. चंदन बेटी के आने से बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी खुशी कुछ इस अंदाज में जाहिर की. उन्होंने अपनी पत्नी को भी यह खुशी देने के लिए शुक्रिया कहा है जो उनके रिश्ते की मजबूती को दर्शाता है.
चंदन के प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो फिलहाल उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ से दूरी बना ली है. कपिल के सुनील ग्रोवर के साथ खराब व्यवहार के कारण चंदन ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है. शो में कपिल और चंदन के बीच नोंक-झोंक को बेहद पसंद किया जाता था.