AA22×A6: स्पिरिट से निकलने के बाद दीपिका ने साइन की एटली की फिल्म, साउथ के इस स्टार के साथ आएंगी नजर

AA22×A6: दीपिका पादुकोण इन दिनों चर्चा में है. जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण को प्रभास की फिल्म “स्पिरिट” से बाहर निकाला गया, तो दूसरी तरफ उनके हाथ एक नई फिल्म एलजी गई है. यह एक बहुत बड़ी प्रोजेक्ट है, जिसमें वह साउथ के इस सुपरस्टार के साथ नजर आएंगी.

By Shreya Sharma | May 22, 2025 5:07 PM
an image

AA22×A6: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई है. कई रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर निकाल दिया गया है. दीपिका को फिल्म से बाहर निकालने के पीछे उनकी बढ़ती मांग को बताया जा रहा है. हालांकि जहां दीपिका को इस फिल्म से बाहर किया गया, वही उनके हाथ एक बहुत बड़ी फिल्म हाथ लग गई है. वह एक नई एक्शन फिल्म ‘AA22×A6’ में नजर आएंगी और उनके साथ इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नजर आएंगे. 

बड़े बजट में बनाई जाएगी एटली की फिल्म 

रिपोर्टून की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन एक साथ इस बड़ी फिल्म में काम करने वाले है. बहुत समय पहले से दोनों अपनी इस फिल्म को लेकर बात कर रहे थे. एक बार फिर निर्देशन एटली कुमार और दीपिका पादुकोण साथ काम करेंगे. आपको बता दें, एटली ने ही फिल्म जवान का निर्देशन किया था, जिसमें दीपिका और शाहरुख साथ नजर आए थे. इस बार दीपिका, अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है. इस फिल्म 700 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है, जिसके बाद फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है. 

फिल्म के लिए दीपिका लेंगी मोटी रकम 

रिपोर्ट के अनुसार, इस बड़े बजट वाले फिल्म में दीपिका जिस किरदार में होंगी, उसके अनुसार वह बहुत बड़ी फीस लेंगी. दीपिका के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर और जान्हवी कपूर भी लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा दीपिका के पास शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ है, जिसे वह बहुत पहले साइन कर चुकी है और अब वह अल्लू अर्जुन के साथ भी नजर आएंगी. इन दो फिल्मों के अलावा वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में भी नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें: Cannes 2025 में मांग में सिंदूर और व्हाइट साड़ी में ऐश्वर्या राय ने दिखाई भारतीय संस्कृति, फैंस ने कहा- ‘कान्स की रानी’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version