Aashram 3: पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ का इंतजार दर्शक काफी लंबे वक्त से कर रहे थे. इसका प्रीमियर एमएक्स प्लेयर पर 26 फरवरी 2025 को हुआ. इस सीजन में एक बार फिर बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल की वापसी हुई, जिसे फैंस का दमदार रिस्पांस मिला. इसके अलावा भोपा स्वामी के किरदार में चंदन रॉय सान्याल और पम्मी पहलवान की भूमिका में अदिति पोहनकर की चालाकी और साजिशों ने शो को और भी ज्यादा मनोरजंक बनाया. इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में पम्मी पहलवान ने बताया कि उन्होंने वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ एक इंटेंस सीन शूट करने से पहले एक्टर को नाराज कर दिया था.
इंटेंस सीन देने से पहले पम्मी ने बॉबी को किया नाराज
‘आश्रम’ सीरीज में पम्मी पहलवान का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने शूटिंग के दौरान का एक इंसिडेंट ई-टाइम्स से शेयर किया. उन्होंने कहा,”इस वक्त मुझे एक सीन याद आ रहा है. थर्ड सीजन के पहले पार्ट में, मैं बॉबी सर से पहली बार मिली थी और उस दिन हमें जो सीन शूट करना था वह काफी इंटेंस था, जहां वह पम्मी का रेप करता है. इसके बारे में उसे पता है, लेकिन उसके माता-पिता नहीं जानते, क्योंकि उसके पिता मरने वाली कंडीशन में हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इस सीन की रिहर्सल उनके साथ कैसे करूं, क्योंकि हम पहले कभी मिले नहीं हैं. तो मैं उन्हें उस तरह (बाबा निराला) से ही देखने लगी थी और वैसे ही रिएक्ट कर रही थी.”
बॉबी देओल ने 3-4 दिन किया इग्नोर
अदिति ने आगे कहा, “वो बात ऐसी घूमी की, उन्हें सच में ऐसा लगने लगा कई मैं उन्हें खराब लुक दे रही हूं. शुरुआत में तीन चार दिन तो उन्होंने मुझे इग्नोर किया, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हो रहा है? फाइनली मैं उनके पास गयी और पूछा कि सर क्या हुआ? क्या मेरे से कोई ऐसी गलती हुई है, जिसकी वजह से आप मुझसे गुस्सा हैं? इसपर बॉबी देओल ने कहा, “यस, तुम मुझे इस तरह से क्यों देख रही थी. मैंने किया क्या है? तुम्हें उस दिन क्या हो गया था”.
अदिति ने बॉबी देओल की बात सुनकर कहा, ‘उनकी ये बात सुनकर मैं हैरान रह गई थी. मैंने उन्हें समझाया कि मैं सिर्फ रिहर्सल कर रही थी. वह गलतफहमी थी, जो दूर हो गई.’ इसके बाद अदिति ने बताया कि दोनों के बीच गलतफहमी दूर हुईं और वह दोनों अब अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.