Coronavirus: अमिताभ बच्चन के हाथ पर लगी Home Quarantine की मुहर

Amitabh Bachchan- कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके हाथ पर ‘होम क्वॉरेंटाइन' की मुहर लगी हुई है.

By Divya Keshri | March 18, 2020 4:20 PM
an image

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बढ़ती चिंता के बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने टि्वटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके हाथ पर ‘होम क्वॉरेंटाइन’ (Home Quarantine) की मुहर लगी हुई है. अभिनेता ने मंगलवार देर रात अपने हाथ की तस्वीर ट्वीट की जिसमें ‘घर में अपने आप को पृथक रखने’ की मुहर लगी हुई है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘टी 3473- मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगानी शुरू…सुरक्षित रहे, चौकस रहे, अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो पृथक रहे.’ बच्चन कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रियता से जागरूकता फैला रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने कोरोना पर एक कविता लिखी थी और इसका टि्वटर पर वीडियो भी डाला था. इस वीडियो में वह कह रहे है, ‘बहुतेरे इलाज बतावें, जन जनमानस सब. केकर सुनैं केकर नाहीं, कौन बताई ई सब. केऊ कहिस कलौंजी पीसौ. केऊ आंवला रस. केऊ कहिस घर में बैठो, हिलौ ने ठस से मस. ईर कहन और बीर कहन ऐसा कुछ भी करो-ना, बिन साबुन के हाथ धोई के केऊ का भय्या छुओ ना. हम कहा चलो हमऊ कर देत हैं, जैसन बोलैं सब. आवैं दोई कोरोना-फोरोना ठेंगवा दिखाइब तब.’

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशंसकों के साथ अपनी साप्ताहिक मुलाकात रविवार को रद्द कर दी थी. 77 वर्षीय अभिनेता जुहू स्थित अपने आवास जलसा में पिछले 37 साल से अपने प्रशंसकों से हर रविवार को मुलाकात करते आ रहे हैं.

वहीं, बिग बी का एक और वीडियो आया है, जिसे प्रेस इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो (पीआईबी) की तरफ से जारी किया गया है. इसमें वह उन बातों पर ध्‍यान दिला रहे हैं जो इस बीमारी को फैलने से रोकने में बहुत जरूरी है. वीडियो में अमिताभ बच्‍चन बता रहे है कि, ‘कैसे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.’

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने भी सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस के फैलने के कारण किसी भी संक्रमण से बचने के एहतियाती कदम के तौर पर वह ‘पूरी तरह से पृथक’ हैं. 97 वर्षीय अभिनेता ने टि्वटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी. इस बीच मुंबई महानगरपालिका ने घर में पृथक रखने पर ‘जागरूकता फैलाने’ के लिए अपने टि्वटर हैंडल पर बच्चन का शुक्रिया अदा किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version