बिग बॉस और मुझसे शादी करोगे इस साल के दो सबसे चर्चित शोज रहे. शो का हर कलाकार किसी ना किसी वजह से लगातार खबरों में बना रहा. अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के खिलाफ मुझसे शादी करोगे कंटेस्टेंट एक्टर मयूर वर्मा (Mayur Verma) ने साइबर शिकायत दर्ज कराई है. मयूर ने देवोलीना पर उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगा दिया है. एक्टर ने ट्विटर पर शिकायत की कॉपी शेयर की है.
Also Read: Eid 2020: ईद पर सलमान खान का फैंस को खास तोहफा, आज स्पेशल म्यूजिक वीडियो करेंगे लॉन्च!
मयूर वर्मा ने अपने रिपोर्ट की कॉपी की तसवीर ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘चीजें काफी ज्यादा हो गई थीं, इसलिए मैं अब साइबरक्राइम तक पहुंचा. अब सब उनके हाथ में है. मुझे विश्वास है कि साइबरक्राइम जल्दी ही एक्शन लेगा.’ मयूर के मुताबिक लंबे समय से देवोलीना सोशल मीडिया पर उन फोटोज और पोस्ट को लाइक कर रही हैं जो उन्हें ट्रोल करने के मकसद से इस्तेमाल की गई हैं. सिर्फ यही नहीं मूयर ने यहां तक कहा है कि देवोलीना के फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, देवोलीना और मयूर के बीच विवाद तब शुरू हुआ है, जब उन्होंने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के गाने ‘भुला दूंगा’ की आलोचना की थी. देवोलीना ने उस गाने में सिडनाज के बीच जीरो केमिस्ट्री बता दी थी. इसके बाद से दोनों के बीच कई बार सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कई बार जहर उगल चुके हैं.
Also Read: B’day Spl: ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे सलमान खान, करण जौहर इस एक्टर को बनाना चाहते थे हीरो
बता दें कि मूयर वर्मा शहनाज गिल के अच्छे दोस्त माने जाते हैं. मुझसे शादी करोगे में मयूर और शहनाज की दोस्ती चर्चा का विषय रही थी. मयूर ने भी अपनी अदाओं से शहनाज को इंप्रेस किया था. लेकिन उस वक्त भी मयूर कभी पारस तो कभी देवोलीना के फैन्स के निशाने पर रहे थे.