Poonam Pandey Death: बिंदास लाइफ स्टाइल थी पूनम पांडे की, सर्वाइकल कैंसर ने ली जान

Poonam Pandey Death: बोल्ड अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे हमारे बीच नहीं रहीं. महज 32 साल की उम्र में ही पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर के कारण हुआ है. आइए जानते हैं पूनम पांडे की लाइफ स्टाइल और सर्वाइकल कैंसर के बारे में.

By Shweta Pandey | February 2, 2024 1:44 PM
an image

Poonam Pandey Death, Poonam Pandey Dies Of Cervical Cancer: अपने बोल्ड अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे हमारे बीच नहीं रहीं. उनकी अचानक मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. महज 32 साल की उम्र में ही पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर के कारण हुआ है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट से दिया गया है. आइए जानते हैं पूनम पांडे की लाइफ स्टाइल और सर्वाइकल कैंसर के बारे में.

अभिनेत्री पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी फेमस थीं. उन्होंने कई फिल्‍मों के अलावा रियलिटी शो और मॉडलिंग के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया. इसके साथ ही पूनम अपनी फिटनेस पर भी विशेष ध्यान रखती थीं.

आए दिन एक्ट्रेस ट्विटर पर भी योगा करते हुए खूबसूरत तस्वीरें साझा करती थीं. पूनम सबसे अधिक जिम में समय बिताया करती थीं.

पूनम एक लग्जरी लाइफ जीती थीं. मुंबई में उनका अपना घर और एक बीएमडब्‍ल्‍यू कार भी है. याद दिला दें कि कानपुर में पैदा हुई पूनम ने अपना करियर मॉडल के तौर पर शुरू किया. साल 2011 में उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने न्यूड फोटो कॉन्ट्रोवर्सी के कारण सुर्खियों में रहीं.

पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण हुआ है. आज के समय में बहुत तेजी के साथ यह बीमारी महिलाओं के बीच फैल रही है.

सर्वाइकल कैंसर वजाइना से जुड़ा होता है. इसे बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के रूप में भी जाना जाता है. यह कैंसर एक स्‍पेशल तरह के एचपीवी, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्‍शन के कारण होता है.

वैसे यह बीमारी एक से अधिक पार्टनर के साथ संबंध रखने से भी होता है. सर्वाइकल कैंसर के लक्षण की बात करें तो असामान्य योनि रक्तस्राव, योनि से असामान्य रूप से तरल पदार्थ निकलना, पेल्विक या पीठ के निचले हिस्से में असहनीय दर्द या फिर मल त्यागने में मुश्किल होना आदि है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version