आदिल की फैमिली ने अभी तक राखी सांवत को नहीं माना है बहू, ड्रामा क्वीन के पति ने किया चौंकाना वाला खुलासा

राखी सावंत के पति आदिल खान ने कहा है कि उनके परिवार ने अभी तक राखी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया है. वह पूरी तरह मनाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों आदिल ने राखी संग शादी की बातों का खंडन किया था.

By Ashish Lata | January 14, 2023 1:06 PM
an image

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी इन-दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस ने जहां पूरी दुनिया के सामने अपनी शादी कुबूल कर ली थी. वहीं आदिल बीते कुछ दिनों से लगातार अपनी शादी छुपा रहे हैं थे. हालांकि अब उन्होंने भी कहा कि हां राखी और मैंने शादी की है. अब वह मेरी पत्नी हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार ने अभी तक राखी को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया है.

आदिल ने कही ये बात

आदिल ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, “हां, राखी और मैं शादीशुदा हैं. हम एक साथ रह रहे हैं और खुश हैं.” यह पूछे जाने पर कि क्या उनके परिवार ने राखी को स्वीकार किया है, उन्होंने कहा, “वो प्रक्रिया अब भी चल रही है. इसमें कुछ समय लगेगा.” रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आदिल ने पहले राखी से शादी करने की खबरों का खंडन किया था, क्योंकि उनके परिवार ने उनके साथ “मेल-मिलाप” नहीं किया है.


राखी और आदिल की शादी की फोटो

राखी और आदिल की शादी का सर्टिफिकेट पकड़े हुए एक तस्वीर ऑनलाइन लीक होने के कुछ घंटों बाद, एक्ट्रेस ने शादी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, “आखिरकार, मैं बहुत उत्साहित हूं और शादी कर ली है, मेरा प्यार आपके लिए फॉरएवर अनकंडीशनल लव आदिल है.” बाद में राखी ने मीडिया के सामने भी शादी की बात कुबूल की. उन्होंने कहा कि मैंने और आदिल ने सात महीने पहले ही शादी कर ली थी. बस किसी कारण से इसे छुपाया हुआ था.


Also Read: आदिल संग निकाह के बाद राखी सावंत ने बदला अपना नाम, एक्ट्रेस के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा
राखी के भाई ने कही थी ये बात

हाल ही में, राखी के भाई राकेश ने आदिल के साथ अपनी बहन की शादी के बारे में खुलकर बात की. जूम को दिए एक इंटरव्यू में राकेश ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है और कहा कि यह पति-पत्नी के बीच की निजी बात है. उन्होंने यहां तक​ कहा कि अगर राखी ने ऐसा कुछ किया है, तो उन्होंने कदम उठाने से पहले जरूर सोचा होगा. बता दें कि राखी सावंत की पहले रितेश राज से शादी हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version