Aditi Rao Hydari Birthday:बॉलीवुड की बिब्बो जान यानी अदिति राव हैदरी को पर्दे पर रॉयल किरदार निभाते देखना हमेशा खास रहा है. फिर चाहे ‘पद्मावत’ की ‘मेहरूनीसा’ हो या वेब सीरीज ‘ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड’ की ‘अनारकली’, अदिति का शाही अंदाज हर किरदार में झलकता है, असल में, अदिति की यह अदायगी सिर्फ एक्टिंग तक लिमिटेड नहीं है; असल जिंदगी में भी वह हैदराबाद के शाही परिवार से संबंध रखती हैं, जो उनके किरदारों में खास गहराई जोड़ता है.
हैदराबाद की असल राजकुमारी
अदिति का परिवार हैदराबाद के पूर्व राजघराने से है, उनके परदादा, अकबर हैदरी, 1869 से 1941 तक हैदराबाद रियासत के प्रधानमंत्री थे. उनके चाचा असम के गवर्नर भी रह चुके हैं. उनकी मां, विद्या राव, हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर हैं और ठुमरी और दादरा में माहिर हैं, अदिति का रॉयल संबंध उनके नाना की ओर से है, जो वानापार्थी के राजा थे और हैदराबाद के निजाम के राजदरबार के प्रमुख सदस्य भी थे.
किरण राव के साथ है खून का रिश्ता
अदिति का एक और खास पारिवारिक कनेक्शन है—आमिर खान की एक्स वाइफ, किरण राव, अदिति के नाना, जे. रमेश्वर राव, किरण राव के दादा थे, जिससे दोनों बहनें और पहली कजिन्स बनती हैं. अदिति और किरण का रिश्ता आज भी मजबूत है, और वे समय निकालकर एक-दूसरे से मिलने का मौका ढूंढती रहती हैं.
भरतनाट्यम का है शौक
अदिति की जिंदगी का एक और दिलचस्प पहलू उनका भारतनाट्यम के प्रति प्यार है. अदिति ने केवल छह साल की उम्र में क्लासिक डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी और धीरे-धीरे इस कला में महारत हासिल की. उन्होंने प्रसिद्ध भरतनाट्यम गुरु लीला सैमसन से भी इसकी ट्रेनिंग ली, और यह डांस और स्ट्रेंज के लिए उनका प्यार उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आया.
पहली शादी और सत्यदीप मिश्रा के साथ रिश्ता
बहुत से लोग नहीं जानते कि अदिति की पहली शादी अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. दोनों की शादी 2004 और 2009 के बीच हुई मानी जाती है, पर अदिति ने इसे लंबे समय तक मीडिया से छिपा कर रखा. 2013 में उन्होंने पहली बार इस पर खुलकर बात की और बताया कि दोनों का तलाक हो चुका है. अदिति और सत्यदीप की मुलाकात 17 साल की उम्र में हुई थी और 21 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली थी.
सिद्धार्थ के साथ है न्यू रिलेशनशिप
सालों बाद, अदिति की जिंदगी में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दी है, रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रंग दे बसंती’ फेम सिद्धार्थ के साथ उनका रिश्ता है, और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है दोनों ने 400 साल पुराने मंदिर में शादी की जो हर किसी का सपना होती है. दोनों का रिश्ता लगभग 3 साल चला और मार्च 2024 में सगाई के बाद आखिरकार वो एक-दूसरे के हो गए. अदिति और सिद्धार्थ की शादी पर फैन्स ने जम कर प्यार लुटाया और सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरे खूब वायरल भी हुई.
अदिति हमें काफी समय से एंटरटेन कर रही हैं, प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देती है और उनकी शादीशुदा जिंदगी और आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में