Aditya Pancholi Birthday: हमेशा से ही विवादों में रही हैं सुपरस्टार की जिंदगी, अब है फिल्मी दुनिया से दूर

आदित्य पंचोली ने फिल्मों के साथ-साथ विवादों में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. उनका निजी जीवन और रिश्ते हमेशा चर्चा का विषय बने रहे हैं. आइये आज उनके जन्मदिन पर उनकी लाइफ के बारे में जानते हैं कुछ अननोन फैक्ट्स.

By Sahil Sharma | September 12, 2024 7:44 AM
an image

शुरुआत से विवादों में घिरे आदित्य पंचोली

Aditya Pancholi Birthday: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आदित्य पंचोली अपने अभिनय से ज्यादा अपने विवादों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. 12 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले आदित्य की जिंदगी में विवादों और रिश्तों की काफी कहानियां जुड़ी रही हैं. फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके आदित्य पंचोली की पर्सनल लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प और विवादित रही है.

जरीना वहाब से शादी और पारिवारिक जीवन

आदित्य पंचोली की निजी जिंदगी का एक अहम हिस्सा उनकी शादी है. उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू से पहले जरीना वहाब से शादी की थी, जो उनसे छह साल बड़ी हैं. उनकी शादीशुदा जिंदगी हमेशा चर्चा का विषय रही है क्योंकि आदित्य और जरीना ने हर मुश्किल के बाद भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. उनके दो बच्चे हैं, सूरज पंचोली और सना पंचोली. सूरज ने भी बॉलीवुड में फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया है.

कंगना रनौत के साथ रिश्ते की खबरें

आदित्य पंचोली का नाम कंगना रनौत के साथ जुड़ा रहा है, जो उनके करियर के शुरुआती दिनों में उनके मेंटर थे. दोनों के रिश्ते की खबरें मीडिया में खूब आईं, लेकिन ये रिश्ता विवादों के साथ खत्म हुआ. कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे पति-पत्नी की तरह रहते थे और दोनों ने साथ में घर प्लान भी किया था. बाद में आदित्य ने कंगना पर लगे आरोपों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की थी.

फ्लाइट में विवाद और कानूनी मुसीबतें

2011 में आदित्य पंचोली एक फ्लाइट में क्रू-मेंबर और को-पायलट से उलझ पड़े थे. मौसम खराब होने की अनाउंसमेंट के बाद आदित्य ने क्रू-मेंबर को धक्का मार दिया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. इसी तरह 2015 में मुंबई के एक पब में भी आदित्य पंचोली का झगड़ा हुआ था, जहां उन्होंने डीजे से सिर्फ इसलिए मारपीट की क्योंकि उनका पसंदीदा गाना नहीं बजा था. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.

विवादों से बाहर निकलने की कोशिश

आदित्य पंचोली ने अपने जीवन में कई बार विवादों का सामना किया, लेकिन हर बार वह अपने परिवार और दोस्तों की मदद से मुश्किलों से बाहर निकले. हालांकि, उनका विवादित जीवन हमेशा सुर्खियों में रहा है, जिससे उन्हें फिल्मों में करियर को संभालने में कठिनाई हुई.

सक्सेस और विवाद एक सिक्के के दो पहलुओं कि तरह है, आदित्या एक कमाल के एक्टर है जिन्होंने नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों किरदार प्ले किए है, आज उनके जन्मदिन पर प्रभात खबर की पूरी टीम से उन्हें हैप्पी बर्थडे

Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां

Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version