Adnaan Shaikh Wife: मैं अपनी पत्नी को कंटेंट की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता, जानिए अदनान शेख ने क्या कहा
Adnaan Shaikh Wife: अदनान शेख की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. चलिए जानते हैं अदनान ने अपनी पत्नी आयशा का फेस क्यों छिपाकर रखता है.
By Shweta Pandey | October 4, 2024 4:53 PM
Adnaan Shaikh Wife: अदनान शेख की जब से शादी हुई है तभी से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में अदनान की बहन ने उनपर मारपीट का अरोप लगाया. जिसके बाद से अदनान सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करने लगे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट अदनान शेख पर उनकी बहन ने यह भी बताया कि अदनान की पत्नी पहले रिद्धि थीं, लेकिन फिर उन्होंने धर्म बदलकर अपना नाम आयशा कर दिया. जिसके बाद से लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं. चलिए जानते हैं अदनान शेख ने अपनी पत्नी आयशा का चेहरा क्यों छिपाकर रखे हैं.
अदनान ने क्यों छिपाया पत्नी का चेहरा
मीडिया से बात करते हुए अदनान ने बताया कि, मैं अपनी पत्नी को एक कंटेट की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता था इसलिए मैंने उसे पर्दे में रखा है. मैं अपनी लव लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखना चाहता हूं क्योंकि मैंने देखा है नजर लगती है और नजर बहुत बुरी चीज है. मुझे फर्क नहीं पड़ता है लोग क्या कुछ बोलते हैं.
अदनान की शादी का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अदनान की पत्नी आयशा मास्क लगाई हुई हैं. अदनान जब अपनी पत्नी आयशा को मीडिया के सामने लेकर आने वाले थे तभी भी उनका चेहरा रिवील नहीं किया.
अदनान की बहन ने लगाया आरोप
याद दिलाते चलें कि अदनान शेख की शादी के बाद उनकी बहन ने उन पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. अदनान की बहन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी जिसमें साफ देखा जा सकता था किस तरह से उनकी बहन को चोटें आई हुई हैं. अदनान की बहन ने यह भी बताया कि आयशा सिर्फ फेम के लिए अदनान के साथ है.