एडवोकेट अंजलि अवस्थी के ऑफ एयर पर क्या बोले अंकित रायजादा?
एडवोकेट अंजलि अवस्थी अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों को इम्प्रेस कर रहा है. शो की टीआरपी रेटिंग भी काफी अच्छी है. हालांकि आईपीएल की वजह से कुछ हफ्तों से इसकी टीआरपी में गिरावट देखी गई. उसके बाद इसके ऑफ एयर की खबरों ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ी. अब फिल्मीबीट से बातचीत करते हुए एक्टर ने अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने भी कई सारी अफवाहें सुनी है, लेकिन अभी हम यहीं हैं और कहीं नहीं जा रहे हैं.
श्रीतमा मित्रा बोली- ये सच नहीं है
वहीं, एडवोकेट अंजलि अवस्थी की मुख्य एक्ट्रेस श्रीतमा मित्रा ने इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंडिया फोरम को बताया कि ये सच नहीं है. हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली है. ऐसा कुछ होता तो हमें तो बताया जाता ना. लेकिन हमें नहीं बताया गया है कुछ भी. एक्ट्रेस ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे कोई वजह पता नहीं है. मुझे नहीं पता कि ये सारी रिपोर्ट्स कहां से आ रही है. कुछ समय पहले ही एक को-स्टार ने मुझे ये रिपोर्ट्स दिखाई, तब मुझे पता चला. मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स