सिद्धार्थ सागर ने कपिश शो को कहा अलविदा
कपिल शर्मा शो में सिद्धार्थ सागर ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. ऐसे में उनके शो छोड़ने से उनके चाहने वाले काफी निराश होंगे. सिद्धार्थ शो में सेल्फी मौसी, उस्ताद, घरछोड़दास, फनवीर सिंह जैसे किरदार में दिखते थे. ईटाइम्स टीवी के करीबी सूत्रों की मानें तो उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर्स के साथ पैसों की तंगी बताई जा रही है.
इस वजह से सिद्धार्थ ने छोड़ा शो!
रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ सागर चाहते है कि उनकी फीस बढ़ाई जाए, लेकिन मेकर्स ऐसा नहीं कर रहे. इस वजह से उन्होंने शो छोड़ने की तैयारी कर ली है. वो वापस अपने घर दिल्ली चल गए है और उम्मीद कम है कि वो वापस आएंगे. वहीं, सिद्धार्थ सागर ने इस बारे में कहा, ऐसी कोई बात नहीं है, अभी मैं इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि हम अभी भी इसके बारे में बात कर रहे हैं … अभी बातें चल रही हैं.”
इन शोज में काम कर चुके है सिद्धार्थ सागर
गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में कॉमेडी सर्कस से की थी. इसके बाद वे छोटे मियां और बड़े मियां, कॉमेड सर्कस, कॉमेड नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी क्लासेस में नजर आये थे. वहीं सुबुही स्प्लिट्सविला सीजन 8 और टीवी सीरीयल ‘ये उन दिनों की बात है’ में नजर आ चुकी हैं.