Arshi Khan swayamvar : बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद अभिनेत्री अर्शी खान किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. अर्शी को लाइमलाइट में रहना काफी पसंद है, चाहे उन्हें इसके लिए बोल्ड फोटोशूट कराना हो या बेतुके बयान देना हो. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, अर्शी खान भी अपना स्वयंवर रचाने वाली हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्शी खान को शो के मेकर्स ने स्वयंवर के लिए अप्रोच किया है. राखी सावंत, राहुल महाजन, शहनाज गिल के बाद अब बिग बॉस प्रतियोगी अर्शी खान भी अपना स्वयंवर रचाने वाली हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शहनाज गिल के स्वयंवर के बाद, चैनल किसी ऐसे शख्स को चाहता है जो टीआरपी हिट कर सकता हो. ऐसे में अर्शी खान एक अच्छा नाम हैं.’
रिपोर्ट के मुताबकि, फिलहाल शो का टाइटल आएंगे तेरे साजना (सीजन वन विद अर्शी खान)’ रखा गया है. स्वयंवर शो को राहुल महाजन होस्ट कर सकते है. हालांकि अभी इसके बारे में कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है. बता दें कि अभी तक टीवी पर राखी सावंत, राहुल महाजन, रतन राजपूत और शहनाज गिल का स्वयंवर हो चुका है.
अर्शी खान बिग बॉस 11 और 14 का हिस्सा रह चुकी है इसके अलावा वह सीरियल सावित्री देवी कॉलेज में नकारात्मक किरदार निभा चुकी हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 11 के दौरान अभिनेत्री और मॉडल गहना वशिष्ठ ने अर्शी खान पर इल्जाम लगाया था कि बिग बॉस के घर में अर्शी ने जो भी जानकारी दी है वो गलत है. वे सिंगल नहीं है बल्कि उनकी शादी हो चुकी है.
बता दें कि अर्शी खान ने बिग बॉस 14 में भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. खासकर वो किस्सा खूब चर्चा में रहा था जब अर्शी खान के साथ तीखी बहस के बाद विकास गुप्ता ने उन्हें पूल में धक्का दे दिया था. हालांकि बाद में विकास ने माफी मांग ली थी और अपनी सफाई में कहा था कि वो कई दिनों से अर्शी के मुंह से अपनी फैमिली के बारे में काफी कुछ सुन रहे थे, वो एक्शन का रिएक्शन था.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में