Akshay Kumar: थिएटर में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद खिलाड़ी कुमार की फिल्म ने OTT पर मचाई धूम, बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ बनी टॉप 10 में जगह 

थिएटर में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की खेल खेल में ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने टॉप 10 की लिस्ट में छठी जगह पाई है और बड़े मियां छोटे मिया को बाहर कर दिया है.

By Sahil Sharma | October 16, 2024 9:53 PM
feature

Akshay Kumar: खेल खेल में, जो थिएटर में बड़े मुकाबले के चलते फ्लॉप साबित हुई थी, अब OTT पर धमाल मचा रही है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. आइए जानते हैं कैसे इस फिल्म ने अपना कमाल दिखाया और कौन-कौन सी फिल्में इस रेस में पीछे रह गईं.

थिएटर में फ्लॉप लेकिन OTT पर सुपरहिट

स्त्री 2 और वेदा जैसी बड़ी फिल्मों के साथ ट्रिपल क्लैश के कारण खेल खेल में को थिएटर में भारी नुकसान झेलना पड़ा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभाने में असफल रही, लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होते ही इसने एक नया अध्याय लिख दिया. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद इस कॉमेडी-ड्रामा ने पहले हफ्ते में 4 मिलियन व्यूज हासिल किए, और 8.7 मिलियन घंटे तक देखी गई, जिससे यह फिल्म ग्लोबल ट्रेंडिंग में नंबर 4 पर पहुंच गई. यह आंकड़े अक्षय कुमार की पिछली नेटफ्लिक्स फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से काफी अधिक हैं, जिसने अपने पहले हफ्ते में 2.9 मिलियन व्यूज दर्ज किए थे.

अक्षय कुमार ने दी बड़ी फिल्मों को मात

बड़े मियां छोटे मियां , जिसे नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 10वें स्थान पर रखा गया था, अब खेल खेल में के कारण टॉप 10 से बाहर हो गई है. खेल खेल में ने न केवल इसे, बल्कि फिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36, शैतान, महाराजा, और मर्डर मुबारक जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. अक्षय कुमार की यह नई फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर काबिज हो गई है.

टॉप 10 में धमाकेदार एंट्री

नेटफ्लिक्स पर इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में खेल खेल में ने छठे स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस लिस्ट के टॉप 10 में शामिल अन्य फिल्में हैं:

  1. एनिमल– 6.2 मिलियन व्यूज
  2. फाइटर– 5.9 मिलियन व्यूज
  3. डंकी– 4.9 मिलियन व्यूज
  4. कल्कि 2898 AD (Hindi) – 4.5 मिलियन व्यूज
  5. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम– 3.8 मिलियन व्यूज
  6. खेल खेल में– 4 मिलियन व्यूज
  7. फिर आई हसीन दिलरुबा– 3.7 मिलियन व्यूज
  8. सेक्टर 36 – 3.6 मिलियन व्यूज
  9. शैतान– 3.2 मिलियन व्यूज
  10. महाराजा– 3.2 मिलियन व्यूज
  11. मर्डर  मुबारक– 3.1 मिलियन व्यूज

अक्षय कुमार की खेल खेल में ने साबित कर दिया है कि कभी-कभी फिल्म थिएटर में भले ही फ्लॉप हो जाए, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म पर वह अपना सिक्का जमा सकती है. नेटफ्लिक्स पर अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ, यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींच सकती है. बड़े मियां छोटे मिया को टॉप 10 से बाहर करने के बाद, अब देखना यह है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म और कितनी ऊंचाइयों तक जाती है.

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म में अपने रोल को लेकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, क्या देखने को मिलेगा डॉ. आदित्य का करैक्टर 

Also read:Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी फिर से करेगी कमाल, हेरा फेरी 3 का रास्ता साफ

Also read:Upcoming movies of Akshay Kumar: इन 6 बड़ी फिल्मों से खिलाड़ी कुमार करेंगे सबसे बड़ा कमबैक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version