Akshay kumar और जैकलीन फर्नांडिस के गुब्बारा डांस में हुआ कुछ ऐसा, खुद को संभाल नहीं पाई एक्ट्रेस

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में अक्षय कुमार सहित इस फिल्म से जुड़े अन्य स्टार भी इन दिनों ‘सूर्यवंशी’ से जुड़े पोस्ट शेयर कर रहे हैं. स्टार के प्रमोशन की वजह से फिल्म को देखने का उत्साह लोगों में बढ़ता ही जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 6:52 AM
feature

वीडियो के अंत में जो होता है उसे देखे दोनों स्टार के साथ ही वीडियो देखने वाले भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो में अक्षय कुमार जैकलीन के साथ बलुन डांस करते नजर आ रहे हैं. दरअस्ल बैकग्राउंड में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का रोमांटिक गाना ‘मेरे यारा’ बज रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस गाने पर अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस रोमांटिक डांस कर रहे हैं. गाने की शुरुआत में अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडिस को गुब्बारे वाला दिल देते हैं. फिर दोनों इस गुब्बारे को अपने बीच रखकर डांस करते हैं.

आखिरी में कुछ इस अंदाज में फूट जाता है गुब्बारा
इस वीडियो के आखिरी में ये गुब्बारा फूट जाता है और जैकलीन फर्नांडिस पूरी तरह से अपना बैलेंस खो देती हैं लेकिन अक्षय कुमार उन्हें गिरने से बचा लेते हैं. फिर दोनों एक जोरदार तरीके से हंसते हुए एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों स्टार की हंसी देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे.

इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगे दोनों
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस और अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री लोग पसंद करते हैं. यही वजह है कि दोनों एकबार फिर जल्द ही फिल्म ‘रामसेतु’ और ‘बच्चन पांडे’ में नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों को ‘हाउसफुल 3’ और ब्रदर्स में भी दर्शक देख चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version