Akshay kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जल्द ही फिल्म “खेल खेल में” में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, आदित्य सील, एमी विर्क, आदित्य सील, फरदीन खान और प्रज्ञा जायसवाल भी दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. मूवी की रिलीज से पहले अक्षय नेक काम करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार रात उन्होंने जरूरतमंदों को खाना खिलाया.
अक्षय कुमार की फिल्में और प्रमोशन
अभिनेता अक्षय कुमार की इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. पहली फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” और दूसरी “सिरफिरा” रही. अब उनकी इस साल की तीसरी फिल्म “खेल खेल में” रिलीज होने वाली है. उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और खिलाड़ी कुमार इस फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं.
Also read:लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद लगे आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान
अक्षय कुमार का नेक काम
प्रमोशन के बीच अक्षय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक नेक काम करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. अक्षय कुमार फैंस के बीच नेकी के लिए भी काफी फेमस हैं. वह अक्सर लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं. इस बार उनका वीडियो मुंबई के जुहू में उनके घर के बाहर का है, जहां वह लोगों को खाना बांट रहे हैं.
Video: @akshaykumar sir spotted feeding needy people in Mumbai today. pic.twitter.com/HDk2ta7X7g
— Akshay Kumar 24×7 (@Akkistaan) August 6, 2024
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार डाउन टू अर्थ इंसान है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “वह कितने पोलाइट हैं.” वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, “अक्की पाजी, दिल जीत लिया आपने.” सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि अक्षय ने यह नेक काम अपनी फिल्म “खेल खेल में” की सफलता के लिए किया है.
अक्षय का योगदान
वीडियो में अक्षय के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है और एक महिला हाथ में खाने की प्लेट लिए आवाज लगाती नजर आ रही हैं. अक्षय और उनकी टीम ने मिलकर लोगों को खाना खिलाया और उनका दिल जीत लिया. अक्षय के इस नेक काम से फैंस और आम लोग दोनों ही बहुत खुश हैं.
अक्षय को बॉलीवुड उनकी फास्ट शूटिंग, फिटनेस और प्रोफेशनलिस्म के अलावा अपनी दरिया दिली के लिए जाना जाता है, अक्षय हमेशा लोगों की मदत करते है और दूसरों को भी इन्स्पायर करते है, फिलहाल अक्षय एक बॉलीवुड हिट को तरस रहे है उनकी फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है जिसका मुकाबला श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और जॉन अब्राहम स्टारर वेदा से होगा.
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में