जावेद अख्तर के 26/11 वाले बयान पर भड़के अली जफर, बोले- कोई भी पाकिस्तानी अपने देश और…

अली जफर ने लिखा, “दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी प्रशंसा और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं. लेकिन मैं हमेशा एक बात का अनुरोध करता हूं - किसी भी निष्कर्ष या निर्णय पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच-पड़ताल कर लें.

By Budhmani Minj | February 24, 2023 11:52 AM
an image

पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर ने लाहौर में आयोजित फैज महोत्सव में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले पर जावेद अख्तर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कुछ दिन पहले अली ने अनुभवी गीतकार और लेखक के लिए एक सराहना पोस्ट लिखी थी. अली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने देश के लिए अपने प्यार और भक्ति का जिक्र किया. उन्होंने यह भी कहा कि कैसे जावेद अख्तर की “असंवेदनशील और अनुचित टिप्पणी लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंच सकती है.

अली जफर ने लिखा, “दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी प्रशंसा और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं. लेकिन मैं हमेशा एक बात का अनुरोध करता हूं – किसी भी निष्कर्ष या निर्णय पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच-पड़ताल कर लें. मैं फैज मेले में मौजूद नहीं था और न ही मुझे पता था कि अगले दिन जब तक मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा, तब तक क्या कहा गया था.”

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे गर्व है कि मैं एक पाकिस्तानी हूं और स्वाभाविक रूप से कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा, विशेष रूप से दिलों को करीब लाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में. हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के हाथों कितना कुछ सहा है और अब भी झेल रहा है और इस तरह की असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.”

दरअसल एक प्रशंसक को जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि, एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हमें नहीं करना चाहिए, इससे मसले नहीं सुलझते. उन्होंने कहा -जो गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए. उन्होंने कहा हम तो मुंबई वाले हैं, हमने देखा है कि किस तरह हमारे देश पर हमला हुआ था. वे लोग नार्वे से तो आये नहीं थे और ना ही इजीप्ट से आये थे. वे लोग आज भी आपके मुल्क में मौजूद हैं और आजाद घूम रहे हैं. इस घटना को लेकर अगर हिंदुस्तानियों के मन में शिकायत है, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.

द प्रिंट में छपी खबर के अनुसार जब एक प्रशंसक ने उनसे कहा कि जब आप अपने मुल्क जायें तो वहां के लोगों को यह बतायें कि पाकिस्तान एक सकारात्मक, दोस्ताना और प्रेम बांटने वाला देश है. आप कई बार पाकिस्तान आये हैं इस बार जब आप हिंदुस्तान वापस जायें तो वहां लोगों से बतायें कि पाकिस्तान में भी अच्छे लोग हैं, वे सिर्फ बम नहीं बरसाते, प्यार भी लुटाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version