Alia Baby Name: क्या होगा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बेबी का नाम, दादी नीतू कपूर ने दिया ये हिंट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए ये साल खुशियां लेकर आया है. बीते रविवार को दोनों एक प्यारी सी बच्ची के माता-पिता बने है. अब दादी नीतू कपूर ने बताया कि आलिया और रणबीर ने बच्चे का क्या नाम सोचा है.
By Ashish Lata | November 8, 2022 10:28 AM
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन-दिनों सातवें आसमान पर है. कपल के घर लक्ष्मी आई है. बीते रविवार को आलिया ने बेटी को जन्म दिया और उसके बाद से ही भट्ट और कपूर फैमिली में जश्न का माहौल है. नयी-नयी दादी बनी नीतू कपूर आलिया भट्ट और उनकी पोती से मिलने हर रोज अस्पताल जाती है. अब एक्ट्रेस ने बहू का हेल्थ अपडेट दिया, जिसमें उन्होंने बेबी के नाम काभी खुलासा किया.
नीतू कपूर ने बेबी के नाम को लेकर दिया ये हिंट
आलिया और उनके बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में सभी को अपडेट करते हुए, नीतू कपूर ने कहा, ” आलिया भट्ट ठीक है…बिल्कुल ठीक” और जब उनसे रणबीर और आलिया की बच्ची के नाम के बारे में और पूछा गया, तो अभिनेत्री ने चुटकी ली और कहा कि ”अभी नहीं”. इससे पहले जब नीतू कपूर से पूछा गया था कि क्या बच्चा आलिया या रणबीर जैसा दिखता है, तो उन्होंने कहा था, ”अभी नहीं कह सकती, लेकिन वह बहुत प्यारी है.”
रणबीर कपूर हुए थे बेहद इमोशनल
रणबीर कपूर बेबी को देखकर काफी इमोशनल हो गए. सूत्र के अनुसार, रणबीर इतने खुश थे कि हमने कभी नहीं देखा. अपनी बेटी को देखकर वो बहुत खुश थे और उनके आंसू नहीं रूक रहे थे. जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी को गोद में उठाया, वह रोने लगे और उसे देखकर सभी की आंखों में आंसू आ गए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया का हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ और फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ भी पाइपलाइन में है.