आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की लाडली राहा को मिला स्पेशल गिफ्ट, तसवीर देख फैंस बोले- वाह कितना क्यूट है…

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्हें राहा की गिफ्ट्स दिखाते देखा जा सकता है. ये प्यारा सा गिफ्ट कुछ और नहीं बल्कि एक रजाई है. बता दें कि आलिया ने बीते 6 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था.

By Ashish Lata | December 3, 2022 11:16 AM
an image

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. तसवीर में क्यूट सा कंबल देखा जा सकता है. इस पर छोटी सी प्रिसेंस राहा का नाम लिखा है. वहीं एक अन्य गिफ्ट में नये-नये मम्मी-पापा बने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम है. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने राहा के लिए प्यारा सा गिफ्ट सेंड किया है. बता दें कि आलिया और रणबीर बीते 6 नवंबर, 2022 को एक बच्ची के माता-पिता बने है.

दरअसल आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कस्टमाइज्ड रजाई की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में हाथ से बनी एक रजाई थी, जिस पर आलिया और रणबीर का नाम लिखा हुआ था. एक अन्य रजाई में उनकी बेटी राहा का नाम ब्लैक कलर से लिखा हुआ था. उसकी रजाई में जानवरों के भी फोटो थे, जैसे कि बेबी टाइगर. आलिया की स्टाइलिस्ट-फैशन एडिटर दोस्त अनीता श्रॉफ अदजानिया ने उन्हें ये रजाईयां गिफ्ट की है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर साझा करते हुए, आलिया ने लिखा, “धन्यवाद मेरी प्यारी @anaitashroffadjania @purkalstreeshakti (रेड हार्ट इमोजी).”

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीते 6 नवंबर को एक बच्ची के माता-पिता बने है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी पोस्ट के साथ इस खुशखबरी को शेयर की. कपल ने अप्रैल, 2022 में एक दूसरे संग शादी की थी. हाल ही में, आलिया ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि नीतू कपूर ने बेबी का नाम राहा रखा है.

आलिया भट्ट के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, जिसमें हार्ट ऑफ स्टोन के साथ उनका हॉलीवुड डेब्यू भी शामिल है. नेटफ्लिक्स फिल्म में गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी हैं. आलिया करण जौहर की अगली निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आएंगी. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी और रणवीर सिंह भी हैं. यह अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. उनके पास प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की जी ले जरा भी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version