शादी की खबरों के बीच मुनव्वर फारुकी और मेहजबीन कोटवाला की पहली तसवीर आई सामने, फैंस बोले- भाई को बधाई
बिग बॉस 17 फेम कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने दूसरी शादी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से शादी की है. कपल की फोटोज सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
By Divya Keshri | May 30, 2024 7:53 AM
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी की शादी की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ रही है. कहा जा रहा है कि उन्होंने मेहजबीन कोटवाला से निकाह कर लिया है. शादी की अफवाहों के कुछ दिनों बाद, कपल की एक तसवीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में दोनों केक काटते दिख रहे हैं. हालांकि ये क्लियर नहीं है कि कपल ने सच में शादी कर ली है और ये तसवीर शादी के सेलिब्रेशन का है. मुनव्वर ने भी अब तक इसपर कुछ नहीं कहा है. उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं कि वो सबको सच्चाई बताए.
मुनव्वर फारुकी की शादी की तसवीर वायरल मुनव्वर फारुकी की शादी की खबरें 2-3 दिन से चर्चा का विषय बनी है. चर्चा है कि उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से दूसरी शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि ये मुनव्वर और मेहजबीन की शादी की फोटो है. फोटो में बिग बॉस 17 विनर व्हाइट शर्ट में दिख रहे है और मेहजबीन ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना है. दोनों केक काट रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है. जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं फैंस उन्हें बधाई देने लगे.
मुनव्वर फारुकी की ये है दूसरी शादी पैपराजी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर मुनव्वर और मेहजबीन की तसवीरें शेयर की है. ये फोटो कई फैन पेजों ने भी पोस्ट की है. वहीं, मुनव्वर फारुकी से जुड़े एक करीबी सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हां, मुनव्वर अब शादीशुदा हैं. उन्होंने शादी कर ली है. वो ये सब अंडर रैप रखना चाहता है, तभी कोई खास तस्वीरें भी नहीं मिलेंगी आपको.” बता दें कि मुनव्वर ने पहले जैस्मीन से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है. सबसे पहले उन्होंने इस बारे में कंगना रनौत के शो लॉक अप में बताया था.