Anant Ambani-Radhika Merchant की हल्दी में सलमान खान को ऐसे देख उत्साहित हुए फैंस, रणवीर सिंह ने पान के लिए मजे, VIDEO
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी करने वाले हैं. शादी से पहले हल्दी सेरेमनी की रस्म हुई और इसमें बॉलीवुड के कुछ स्टार्स शामिल हुए. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान के चेहरे पर हल्दी लगी दिखी.
By Divya Keshri | July 9, 2024 8:08 AM
Anant Ambani-Radhika Merchant haldi video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. अनंत और राधिका के विवाह से पहले के समारोहों की शुरुआत हो गई है. कपल की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए. हल्दी सेरेमनी में सलमान खान, रणवीर सिंह, बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों जान्हवी और खुशी कपूर के साथ, सारा अली खान, अनन्या पांडे, ओरी, अर्जुन कपूर शामिल हुए. वीडियोज आने लगे हैं और इसपर फैंस खूब सारा प्यार बरसा रहे हैं.
सलमान खान के चेहरे पर लगी हल्दी
अनंत अंबानी के घर हल्दी समारोह में सलमान खान स्टाइलिश ब्लैक कुर्ता और पायजामा पहनकर पहुंचे. सेरेमनी के बाद जब एक्टर जाने के लिए निकले तो उन्होंने येलो कलर का कुर्ता पहना था. उनके चेहरे पर हल्दी लगी हुई थी और उन्होंने पैप्स को पोज भी दिया. उनका ये अंदाज देख फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा, उन्हें जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, सर जल्दी से शादी कर लो.
रणवीर सिंह के वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रणवीर के चेहरे, बाल और कपड़ो पर हल्द लगा दिखा. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी में खूब मस्ती की. हल्दी सेरेमनी में पहुंचे गेस्ट का स्वागत एंट्री गेट पर पान से किया गया. बाजीराव मस्तानी फेम एक्टर भी पान खाते दिखे. पान खाने के बाद उन्होंने पैपराजी को पोज दिया और फिर अंदर चले गए. फैंस को उनका ये लुक और अंदाज भा गया. गौरतलब है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं. अनंत और राधिका की शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. उसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह होगा. 14 जुलाई को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन होगा.