Anant-Radhika Aashirwad Ceremony: एमएस धोनी को तसवीर खिंचवाते देख अमिताभ बच्चन ने किया ये काम, फैंस बोले- बिग बी सोच रहे होंगे…
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब हमेशा के लिए एक हो गए है. मुंबई में अनंत और राधिका ने बड़े ही धूमधाम से शादी की. शादी के बाद अनंत और राधिका के लिए 'शुभ आशीर्वाद' समारोह रखा, जिसमें अमिताभ बच्चन और एमएस धोनी शामिल हुए.
By Divya Keshri | July 14, 2024 8:09 AM
Anant-Radhika Aashirwad Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में बहुत ही ग्रैंड तरीके से हुई. इस भव्य शादी में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, रेखा, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना, किम कार्दशियन, वरुण धवन, एटली, अनन्या पांडे, सहित कई अन्य स्टार्स शामिल हुए. सोशल मीडिया पर अभी भी शादी के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वहीं, शनिवार को परिवार ने ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह रखा था, जिसमें कपल को आशीर्वाद देने कई नामचीन स्टार्स आए. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एमएस धोनी और अमिताभ बच्चन साथ दिखे.
तसवीर क्लिक करवाने के लिए इंतजार करते दिखे अमिताभ बच्चन
‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुए. ‘आशीर्वाद’ समारोह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी फैमिली के साथ तसवीरें क्लिक करवा रहे थे. उस समय सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तसवीरें खिंचवाने के लिए बड़े ही धैर्य से इंतजार करते दिखे. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, लाजवाब जोरदार शानदार जबरदस्त. एक यूजर ने लिखा, बिग बी सोच रहे होंगे मेरा नंबर कब आएगा.
शाहरुख खान सहित ये स्टार्स आए शुभ आशीर्वाद समारोह में नजर
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ शुभ आशीर्वाद समारोह में आए थे. उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी आई थी. वहीं, अमिताभ बच्चनकी बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और आराध्या भी इस समारोह का हिस्सा बनी. ऐश्वर्या और आराध्या ने एक साथ फोटोग्राफरों को पोज दिए. इसके अलावा सलमान खान, मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, राम चरण, पवन कल्याण, विद्या बालन सहित कई अन्य सेलेब्स नजर आए. वहीं, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, हरिहरन, शंकर महादेवन और कई अन्य संगीत कलाकार ने अपनी आवाज से समारोह में चार-चांद लगा दिया.