Anant-Radhika Wedding: बॉलीवुड के इन कपल्स को देख, फैंस ने कहा- ‘क्या बेस्ट जोड़ी है’
Anant-Radhika Wedding: एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे लाडले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज शादी है, जिसमें देश विदेश से दिग्गज सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा है. ऐसे में आज हम उस जोड़ी के बारे में बताएंगे, जिसकी तरफ यूजर्स का ध्यान सबसे ज्यादा गया है.
By Sheetal Choubey | July 13, 2024 7:00 AM
Anant-Radhika Wedding: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज गुजरात की सुंदरी राधिका मर्चेंट को फाइनली अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए तैयार हैं. अब तक देश से बड़ी बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लग चुका है. राजनेता से लेकर क्रिकेटर्स और एक्टर्स अपनी अपनी फैमिली के साथ फंक्शन में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा ध्यान जिसने मीडिया और यूजर्स का अपनी ओर आकर्षित किया है, वह हैं बी-टाउन कपल्स. इनकी तस्विरों को देख फैंस भी बोल रहे हैं कि- ‘क्या जोड़ी है’ आइए जानते हैं इनमें कौन-कौन शामिल हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान
इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज एक्टर शाहरुख खान अपनी लविंग वाइफ गौरी खान के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत कर चुके हैं. उन दोनों की जोड़ी को देख यह मालूम पड़ता है कि दोनों मेड फॉर ईच अदर हैं.
विकी कौशल और कैटरीना कैफ
बी टाउन की सबसे चर्चित जोड़ी है, विकी-कैट की जोड़ी. हाल ही में तौबा -तौबा गाने से सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर विकी कौशल को कैटरीना कैफ के साथ देख फैंस भी उनकी जोड़ी को तौबा तौबा कर रही है. फंक्शन में कैटरीना ने लाल रंग की सुंदर सी साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं, विकी कौशल ने सफेद कुर्ता डाला हुआ है. इस आउटिफ्ट में वह काफी चार्मिंग लग रहे हैं.
अब बॉलीवुड के चर्चित जोड़ियों की बात हो और आलिया रणबीर पीछे रह जाएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. रणबीर और आलिया भट्ट को देख किसी की नजरें ही नहीं हट रही हैं. व्हाइट कुर्ते में जितने हैंडसम रणवीर लग रहे हैं, उतनी ही खूबसूरत पिंक सारी में राहा की मम्मी आलिया भट्ट लग रही हैं.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा और सिद्धार्थ इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की लग्न फंक्शन में कियारा ने खूबसूरत सा लहंगा वियर किया. वहीं, कुर्ते पजामे में सिद्धार्थ भी चार चांद लगा रहे हैं.