कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी कर चुकी है काम
अनन्या पांडे ने 2019 में करियर की शुरुआत ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से की थी. उसके बाद 2019 में ‘पति पत्नी और वो’, 2020 में ‘खाली पीली’, 2022 में ‘लाइगर’, 2023 में ‘ड्रीम गर्ल 2’ और 2023 में ‘खो गए हम कहां’ में नजर आ चुकी है. इसके अलावा वह फिल्म सीटीआरएल और वेब सीरीज कॉल में बे में कर चुकी है. ईटी नाउ के रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या पांडे इस साल मुंबई में अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई है, जिसके बारे में उन्होंने 2023 में दिवाली के समय बताया था. इस अपार्टमेंट को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है.
केसरी चैप्टर 2 से उनके करियर को मिलेगी नई उड़ान
अगर बात करें उनकी कार कलेक्शन की, तो उनके पास 1.70 करोड़ रुपये की BMW 7 सीरीज, 1.64-1.84 करोड़ रुपये की रेंज रोवर स्पोर्ट, 75-88 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और एक Skoda Kodiaq है. फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल सम्पत्ति लगभग 74 करोड़ रुपये है. हर महीने वह 60 लाख और एक साल में 7 करोड़ रुपये कमाती है. एक फिल्म का वह 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती है. हालांकि केसरी चैप्टर 2 से उनका करियर और भी मजबूत होने वाला है. इंडस्ट्री में उनकी पहचान के साथ उनकी कमाई में भी काफी बढ़ोतरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Krrish 4 में प्रियंका चोपड़ा ने लिए इतने करोड़ रुपये, प्रिया संग ‘जादू’ की भी होगी धमाकेदार एंट्री