सुपरस्टार सिंगर 2 में अनिल कपूर को याद आई मां
दरअसल, सुपरस्टार सिंगर 2 का एक प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में मणि नाम के एक कंटेस्टेंट ने क्या हुआ तेरा वादा सॉन्ग गाया. गाने खत्म करने के बाद स्टेज पर उसकी मां आई. उनसे बात करते हुए अनिल कपूर काफी भावुक हो गए. अनिल ने कहा, “मणि को देख कर, उनकी माता जी को देख कर, मुझे अपना बचपन याद आया.
अनिल कपूर बोले- मेरे लिए भी मेरी मम्मी बनाती थी
अनिल कपूर ने आगे कहा, एक सिलाई मशीन थी, हाथ से भी चलती थी, पांव से भी चलती थी. जिस तरह आप ये पैंट और शर्ट बनाती है, मेरे लिए भी मेरी मम्मी बनाती थी. और आज में यहां बैठा हूं. आप भी बहुत बड़े बनोगे. वीडियो के अंत में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मणि को गले लगाते दिख रही है.
Also Read: Jug Jugg Jeeyo Rangi Sari Song: ‘जुग जुग जियो’ का गाना Rangi Sari रिलीज, शर्टलेस अवतार में दिखे वरुण धवन
सुपरस्टार सिंगर 2
रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में नन्हे बच्चे अपने गानों से दर्शकों और जजेस को इंप्रेस करने में लगे है. उनके सुरों को संवराने के लिए उनके कप्तान उनकी काफी मदद करते है. शो को जावेद अली, हिमेश रेशमिया और अलका यागिनक जज करती हैं. हाल ही में इसमें एक्टर गोविंदा और चंकी पांडे आए थे.
‘जुग जुग जियो’ इस दिन होगी रिलीज
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रहा है. फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के अलावा नीतू कपूर, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल है. मूवी के तीन गाने अब तक रिलीज हो चुके है. ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है.