Animal से लेकर Jawan तक, बिना कट के OTT पर रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्में, अभी करें एंजॉय

अगर आप भी देखना चाहते हैं एनिमल और जवान जैसी फिल्मों को बिना किसी कट के यानि की उन सभी सीन्स के साथ जो सिनेमाघरों में नहीं दिखाए गए थे, तो हो जाइए तैयार क्योंकि इन शानदार फिल्मों के एक्सटेंडेड वर्जन औटीटी पर आ चुके हैं.

By Ashish Lata | January 24, 2024 3:52 PM
an image

फिल्मों में कई बार ऐसा होता ही कि किसी वजह से कुछ सीन हटा दिए जाते हैं, लेकिन ओटीटी में वो फिल्में बिना कट के दिखाई जाती हैं. बात करें अगर रणबीर कपूर के एनिमल की तो ये फिल्म विवादों से काफी ज्यादा घिरी हुई थी और इस वजह से इस फिल्म के कई सीन्स को हटाना पड़ा था, लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है और आप पूरी फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ कुछ अन्य फिल्में भी हैं, जिन्हें आप बिना किसी कट के ओटीटी पर देख सकते हैं, ये है उनकी एक लिस्ट.

एनिमल

संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित एनिमल साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही. इस मूवी में रणबीर कपूर , रश्मिता मांडना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी लीड रोल में मौजूद थे .

विवादों में रहने के बावजूद संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने विश्वभर में करीब 917 करोड़ की कमाई की. लोगों को इस फिल्म के डिलीट सीन्स देखने का बेहद ही इंतजार था और अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. ये फिल्म 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो कर ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करेगी.

जवान

सितंबर में आई एटली कुमार की निर्देशित जवान शाहरुख खान की 2023 की सबसे सक्सेसफुल फिल्म रही. जिसने पठान के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1100 करोड़ की शानदार कमाई की. ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है.

हालांकि डायरेक्टर ने खुलासा करते हुए ये बताया था कि जवान फिल्म के कई सीन्स काट दिए गए थे और जो फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन होगा उसमें संजय दत्त भी नजर आएंगे. इस मूवी को एसआरके के जन्मदिन के अवसर पर बिना किसी कट के नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.

ब्रह्मास्त्र

2022 में आई अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र एक बेहतरीन एक्शन एडवेंचर थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में मौजूद हैं. डायरेक्टर ने ये खुलासा किया था कि उन्होंने इस मूवी के ओटीटी वर्जन में कई बदलाव किए हैं जिससे ये और भी बेहतर बन गई है.

फिल्म के पहले रिलीज में वीएफएक्स का बेहतरीन इस्तेमाल दिखाया गया है, और इस नए वर्जन में उन इफेक्ट्स को और साउंड को और बेहतरीन रूप से प्रस्तुत किया गया है.इसे आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

जस्टिस लीग

जैक स्नाइडर की जस्टिस लीग अब तक की सबसे बेहतरीन सुपरहीरो मूवीज में से एक है. इस फिल्म ने आते के साथ ही दुनियाभर में अपना जलवा बिखेर दिया था. अब फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज किया है जिसके बाद इसकी ड्यूरेशन काफी बढ़ गई है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

स्पाइडर मैन ना वे होम (Spider Man: No Way Home)

मार्वल की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम एक बार नहीं बल्कि दो बार बड़े परदे पर रिलीज की गई थी. ये अब तक की सबसे बेहतरीन स्पाइडर मैन फिल्म मानी जाती है. मूवी के डायरेक्टर ने लगभग 11 मिनट की फुटेज डालकर इसके ओटीटी वर्जन को और भी खास बनाया है. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version